Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से 'मून टू मार्स प्रोग्राम', स्टार स्पोर्ट्स के नए ब्रांड एंबेसडर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. नासा के 'मून टू मार्स प्रोग्राम' के पहले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) जेम्स एल ग्रीन
(b) कार्तिक राज
(c) नताली बटाला
(d) अमित क्षत्रिय
2. हीरो मोटोकॉर्प के नये सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) निरंजन गुप्ता
(b) महेश सिन्हा
(c) अयाज अहमद
(d) अजय कपूर
3. स्टार स्पोर्ट्स ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) रणवीर सिंह
(b) अनुष्का शर्मा
(c) विराट कोहली
(d) अक्षय कुमार
4. 'प्रोजेक्ट आकाशतीर' के तहत रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ एक समझौता किया है?
(a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(b) टाटा ग्रुप
(c) डीआरडीओ
(d) न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड
5. किस देश ने हाल ही में राष्ट्रीय जीनोम रणनीति शुरू की है?
(a) क़तर
(b) भारत
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) चीन
6. किसे अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) अजय सिंह
(b) गगन मोहंती
(c) विजेंद्र सिंह
(d) मेरी कॉम
7. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) 8.15 प्रतिशत
(b) 8.20 प्रतिशत
(c) 8.55 प्रतिशत
(d) 8.10 प्रतिशत
8. कोलकाता नाइट राइडर्स ने किस खिलाड़ी को अपना अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है?
(a) सुनील नरेन
(b) शार्दुल ठाकुर
(c) आंद्रे रसेल
(d) नीतीश राणा
9. न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के नए प्रमुख के रूप में किसे चुना गया है?
(a) एन के सिंह
(b) डिल्मा रूसेफ
(c) मार्कोस त्रोहिओ
(d) अमिताभ कांत
10. कौन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने है?
(a) जस्टिस रमेश सिन्हा
(b) जस्टिस उदय यू ललित
(c) जस्टिस राजेश बिंदल
(d) जस्टिस प्रमिल जैन
उत्तर:-
1. (d) अमित क्षत्रिय
भारतीय-अमेरिकी सॉफ्टवेयर और रोबोटिक्स इंजीनियर, अमित क्षत्रिय को नासा ने अपने नए 'मून टू मार्स प्रोग्राम' के पहले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. नासा ने घोषणा की कि क्षत्रिय तत्काल प्रभाव से नासा के पहले कार्यालय प्रमुख के रूप में काम करेंगे. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा और मंगल पर एजेंसी की मानव अन्वेषण गतिविधियों को अंजाम देना है. अमित ने 2003 में अंतरिक्ष कार्यक्रम में अपना करियर शुरू किया और एक सॉफ्टवेयर और रोबोटिक्स इंजीनियर के रूप में कार्य शुरू किया.
2. (a) निरंजन गुप्ता
हीरो मोटोकॉर्प के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में निरंजन गुप्ता को नियुक्त किया गया है. हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड के अनुसार उनकी नियुक्ति ने 1 मई 2023 से प्रभावी होगी. वह वर्तमान में कंपनी के वर्तमान में सीएफओ के रूप में कार्यरत है. पवन मुंजाल बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक बने रहेंगे. हीरो मोटोकॉर्प भारत की एक बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है.
3. (a) रणवीर सिंह
वॉल्ट डिज़्नी इंडिया के स्वामित्व वाले चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. पिछले हफ्ते, बॉलीवुड अभिनेता भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की जगह 2022 में सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बन गए है. ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद रणवीर सिंह ने कहा, "यह एक ऐसा ब्रांड है जो भारत में खेलों का पर्याय है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स), द वॉल्ट डिज़्नी कंपनी इंडिया के स्वामित्व वाली एक कंपनी है.
4. (a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
रक्षा मंत्रालय ने देश की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए घरेलू उत्पादकों के साथ लगभग 5400 करोड़ रुपये की कुल लागत के तीन अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं. पहला अनुबंध भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ हस्ताक्षरित किया गया है जो 1982 करोड़ रुपये के स्वचालित वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग सिस्टम 'प्रोजेक्ट आकाशतीर' से संबंधित है. यह प्रोजेक्ट भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों को एकीकृत तौर पर प्रभावी ढंग से परिचालित करने के लिए है.
5. (c) संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में अपनी राष्ट्रीय जीनोम रणनीति शुरू की है, जिसका उद्देश्य जीनोमिक कार्यक्रमों के विकास और कार्यान्वयन का समर्थन करना है. यह रणनीति दस वर्षों तक चलेगी और देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. वर्ष 2021 में स्थापित अमीरात जीनोम काउंसिल, राष्ट्रीय जीनोम रणनीति की देखरेख करेगी. इस लांच कार्यक्रम में राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी भाग लिया.
6. (a) अजय सिंह
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के प्रमुख अजय सिंह को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. महिला विश्व चैंपियनशिप के समापन के बाद आयोजित आईबीए निदेशक मंडल की बैठक के दौरान अजय सिंह की नियुक्ति की पुष्टि की गई. वह आईबीए के तीसरे उपाध्यक्ष बन गए हैं और 2026 तक यूक्रेन के वलोडिमिर प्रोडीवस और सर्बिया के अब्दुलमुतालिम अबकारोव के साथ इस पद पर बने रहेंगे. आईबीए की स्थापना वर्ष 1946 में की गयी थी, इसका मुख्यालय लॉजेन,स्विट्जरलैंड में है.
7. (a) 8.15 प्रतिशत
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए, कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% कर दी है. केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक में यह फैसला लिया गया है. ईपीएफओ के इस फैसले का लाभ 6 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा. मार्च 2022 में, ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज घटाकर चार दशक के सबसे निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था. वित्त वर्ष 2021-22 की ब्याज दर 1977-78 की 8% ब्याज दर के बाद से सबसे कम थी.
8. (d) नीतीश राणा
दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस सीजन के लिये धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा को अपना अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है. नीतीश राणा ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में दिल्ली की कप्तानी की है. नीतीश ने केकेआर के लिए 74 मैच खेले हैं और जिसमें उन्होंने 1744 रन भी बनाये है. गौरतलब है कि 29 वर्षीय इस मध्यक्रम बल्लेबाज़ को केकेआर ने 2018 सीज़न से पहले ख़रीदा था, इससे पहले नीतीश मुंबई इंडियन्स के लिए भी खेल चुके है.
9. (b) डिल्मा रूसेफ
ब्राज़ील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ को निर्विरोध न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की नई अध्यक्ष चुनी गयी है. रूसेफ एनडीबी की प्रमुख के रूप में मार्कोस त्रोहिओ की जगह लेंगी. एनडीबी एक बहुपक्षीय वित्तीय संस्थान है, जिसकी स्थापना ब्रिक्स समूह में शामिल देशों (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा की गयी है. इसे पहले ब्रिक्स बैंक के नाम से जाना जाता था. इसकी स्थापना वर्ष 2015 में की गयी थी. इसका मुख्यालय शंघाई, चीन है.
10. (a) जस्टिस रमेश सिन्हा
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस रमेश सिन्हा ने शपथ ली है. वह इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस थे. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें राजभवन में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. सिन्हा के शपथ ग्रहण में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अन्य नेता शामिल हुए. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश राज्य के पुनर्गठन के बाद बने नए राज्य छत्तीसगढ़ के गठन के साथ हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation