Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से आईपीएल 2023, फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक, आयकर के नए नियम आदि शामिल हैं.
1. निखत ज़रीन दो स्वर्ण पदक जीतने वालीं दूसरी भारतीय बनीं
भारत की बेटियों ने आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप-2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड जीते है. देश की शीर्ष मुक्केबाज निखत ज़रीन ने शानादर प्रदर्शन करते हुए अपने वर्ग में गोल्ड जीता है. निखत ज़रीन ने दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप में 48-50 किलोग्राम भारवर्ग में वियतनाम की मुक्केबाज़ को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. इसके अलावा, भारत की लवलीना बोर्गोहेन, स्वीटी बूरा और नीतू घनघास ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड पर कब्जा किया. इसके साथ ही वह विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एक से अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं है. इससे पहले यह कारनामा भारत की दिग्गज मैरी कॉम ने कर दिखाया है. मैरीकॉम ने विश्व चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छह स्वर्ण सहित आठ पदक अपने नाम किये हैं.
2. आईपीएल 2023 से ये दिग्गज खिलाड़ी हो गए है बाहर
आईपीएल के 16वें संस्करण का आज से आगाज होने जा रहा है. जिसका रंगारंग ओपनिंग सेरीमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. आईपीएल प्रबंधन की ओर से इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. आईपीएल 2023 को लेकर जहां एक ओर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है वही दूसरी ओर इस सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. इन बड़े नामों में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, काइल जैमीसन, जॉनी बेयरस्टो, रजत पाटीदार, जोश हेज़लवुड, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल है.
3. कौन हैं T20I क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 शीर्ष गेंदबाज़?
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी के पास था. शाकिब ने यह उपलब्धि आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में हासिल की. इस मैच में शाकिब ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे. T20I क्रिकेट के इतिहास में अब सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेशी ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट इस छोटे और लोकप्रिय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के टिम साउथी के पास था. शाकिब अभी तक 114 इंटरनेशनल मैच खेलें है.
4. ओबीसी आरक्षण के साथ होगा यूपी में निकाय चुनाव
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है, सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ यूपी निकाय चुनाव कराने की इजाजत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर ओबीसी आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि "यह आदेश स्वागत योग्य है." निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर 2022 में जारी किये गए नोटिफिकेशन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. जिसमें कहा गया था कि इसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) धनंजय वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की बेंच ने इस मुद्दे पर अपना फैसला सुनाया.
5. BCCI ने इन 7 खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
बीसीसीआई ने 2022-23 सीज़न के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पुरुष खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट की सूची जारी की. इस नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से 7 खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. साथ ही बीसीसीआई ने सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में डिमोट किया गया है. अब उन्हें ग्रेड B में रखा गया है अब उन्हें बोर्ड की तरफ से सालाना 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. भारतीय टीम के ऑल-राउंडर शार्दुल को ग्रेड B से बाहर कर दिया गया है और उन्हें ग्रेड C में स्थान दिया गया है. वहीं BCCI ने सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ग्रेड A प्लस में रखा है. BCCI ने जिन सात खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म किया है उनमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, दीपक चाहर और ऋद्धिमान साहा शामिल है.
6. फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक ने सिलिकॉन वैली बैंक का किया अधिग्रहण
हाल ही में बंद हुए अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के ग्राहकों और इन्वेस्टर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. इस बैंक के सभी जमा और बैंक द्वारा दिए गए ऋण को फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक (First–Citizens Bank) खरीदनें को तैयार हो गया है. अमेरिका के फ़ेडरल इंस्टिट्यूट फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने इसके सम्बन्ध में फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक के साथ सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के सभी जमा और ऋणों के लिए एक समझौता किया है. गौरतलब है कि, 10 मार्च को, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की सबसे प्रमुख उधारदाताओं में से एक, सिलिकॉन वैली बैंक बंद हो गयी थी. सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक को नॉर्थ कैरोलिना स्थित फर्स्ट सिटिजन्स बैंक का सहारा मिल गया है. इसके तहत, सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन की 17 पूर्व शाखाएं 27 मार्च, 2023 से फर्स्ट सिटिजन्स बैंक की ब्रांच के रूप में खुलेंगी.
7. भारतीय सेना के पास होगा खुद का सैटेलाइट
भारतीय सेना की संचार क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है, मंत्रालय ने सेना के लिए एक उन्नत संचार उपग्रह सुविधा प्रदान करने के लिए इसरो के साथ एक डील की है. रक्षा मंत्रालय ने इस उन्नत सुविधा के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के साथ ₹3,000 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है. भारत की रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने अपनी परिचालन क्षमताओं को तेज करने के लिए मार्च 2022 में GSAT-7B उपग्रह के लिए सेना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.
8. 1 अप्रैल से UPI मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर देना होगा चार्ज
यूपीआई मर्चेंट ट्रांजेक्शन को लेकर एक बड़ी खबर आई है, अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के मर्चेंट ट्रांजैक्शंस पर चार्ज लगाने की तैयारी में है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही के एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें मर्चेंट ट्रांजैक्शंस पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) फीस लागू करने की सलाह दी गयी है. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया UPI पेमेंट सिस्टम अब सरकार की कमाई का माध्यम बन सकता है. इसका अर्थ यह है कि आगे आने वाले समय में आपको जीपे (G-Pay) फोनेपे या पेटीएम से UPI ट्रांजैक्शंस करने पर आपको चार्ज देना पड़ सकता है.
9. 1 अप्रैल से लागू होंगे नए आयकर नियम
इस वित्त वर्ष से इनकम टैक्स के नियमों में कई बदलाव होने जा रहे है. 1 अप्रैल 2023 से ₹3 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा लेकिन पुराने टैक्स सिस्टम के तहत यह सीमा ₹2.5 लाख/वर्ष तक होगी. वही नई नियमों के तहत टैक्स के पांच स्लैब होंगे और इस व्यवस्था में ₹7 लाख तक की वार्षिक आय आयकर छूट के दायरे में आएगी. नया वित्तीय वर्ष (FY) 2023-24, 1 अप्रैल से शुरू होगा और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वार्षिक 1 फरवरी को केंद्रीय बजट में की गई घोषणाएं 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.
10. जानें, किनके लिए पैन व आधार लिंक करना है ज़रूरी और किनके लिए नहीं?
केंद्र सरकार लंबे समय से पैन व आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. सरकार के इतने प्रयासों के बाद भी अभी बहुत लोगों का पैन-आधार लिंक नहीं हो पाया है. सरकार ने फिर से पैन-आधार लिंक करने की समयसीमा बढ़ा दी है. करदाताओं को कुछ और समय देते हुए सरकार ने पैन व आधार को लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी गई है. अब तक 51 करोड़ से अधिक पैन कार्ड आधार से लिंक हो चुके हैं. आयकर अधिनियम 1961 के प्रावधानों के तहत, जिसे 1 जुलाई 2017 तक पैन कार्ड आवंटित किया गया है और साथ ही वह आधार नंबर प्राप्त करने के पात्र हैं, उन्हें 30 जून 2023 तक अपने आधार और पैन को अनिवार्य रूप से लिंक करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation