First-Citizens Bank: हाल ही में बंद हुए अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के ग्राहकों और इन्वेस्टर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. इस बैंक के सभी जमा और बैंक द्वारा दिए गए ऋण को फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक (First–Citizens Bank) खरीदनें को तैयार हो गया है.
अमेरिका के फ़ेडरल इंस्टिट्यूट फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने इसके सम्बन्ध में फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक के साथ सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के सभी जमा और ऋणों के लिए एक समझौता किया है.
गौरतलब है कि, 10 मार्च को, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की सबसे प्रमुख उधारदाताओं में से एक, सिलिकॉन वैली बैंक बंद हो गयी थी.
Today, we entered into an agreement with First-Citizens Bank & Trust Company to purchase and assume all deposits and loans of Silicon Valley Bridge Bank, N.A.https://t.co/vjDsnQxhrr pic.twitter.com/MI5lXN5y6r
— FDIC (@FDICgov) March 27, 2023
फर्स्ट सिटिजन्स बैंक डील, हाइलाइट्स:
1. सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक को नॉर्थ कैरोलिना स्थित फर्स्ट सिटिजन्स बैंक का सहारा मिल गया है. इसके तहत, सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन की 17 पूर्व शाखाएं 27 मार्च, 2023 से फर्स्ट सिटिजन्स बैंक की ब्रांच के रूप में खुलेंगी.
2. इस डील के तहत, सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के ग्राहकों को अपनी वर्तमान ब्रांच का उपयोग तब तक जारी रखना चाहिए जब तक कि उन्हें फर्स्ट-सिटीजन्स बैंक को ओर से कोई अपडेट नहीं मिलता. फर्स्ट-सिटीजन्स बैंक आगे आने वाले समय में पूर्ण-सेवा बैंकिंग की अनुमति ग्राहकों को प्रदान करेगा.
3. इस समझौते के तहत, सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के जमाकर्ता स्वतः ही फर्स्ट-सिटीजन्स बैंक कर कस्टमर बन जायेंगे. साथ ही इन ग्राहकों को एफडीआईसी की ओर से बीमा सीमा तक बीमा की सुरक्षा जारी रहेगी.
4. 10 मार्च, 2023 तक, सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन की कुल संपत्ति लगभग $167 बिलियन और कुल जमा में लगभग $119 बिलियन थी.
5. एफडीआईसी को $500 मिलियन तक के संभावित मूल्य के साथ फर्स्ट सिटिजन्स बैंकशेयर, कॉमन स्टॉक में इक्विटी अधिकार प्राप्त है. साथ ही लिए प्रतिभूतियों और अन्य संपत्तियों में लगभग $90 बिलियन रिसीवरशिप में रहेगा.
6. FDIC और फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक, अब पूर्व सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन से खरीदे गए वाणिज्यिक ऋणों पर हानि-शेयर लेनदेन में शामिल हो गए है. इसके अलावा, फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक और सभी ऋण-संबंधित योग्य वित्तीय अनुबंधों को भी हासिल कर लिया है.
7. FDIC के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक की डिपॉजिट इंश्योरेंस फंड (DIF) की विफलता की लागत लगभग $20 बिलियन है. इसकी सही लागत का निर्धारण तब हो पायेगा जब एफडीआईसी रिसीवरशिप समाप्त कर देगा.
फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक के बारें में:
फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक विफल अमेरिकी उधारदाताओं की सबसे बड़ी खरीदारों में से एक है. इस बैंक ने वर्ष 1971 से 35 से अधिक बैंकों का अधिग्रहण किया है.
फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक की 500 से अधिक शाखाएँ 22 अमेरिकी राज्यों में फैली हुई है. फ्रैंक होल्डिंग, जूनियर फर्स्ट सिटिजन्स बैंकशेयर और इसकी सहायक कंपनी फर्स्ट-सिटिजंस बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं.
फर्स्ट सिटिजन्स के पास, 109 अरब डॉलर की संपत्ति और 89.4 अरब डॉलर की कुल जमा राशि है. वर्ष 2022 में, संपत्ति के हिसाब से फर्स्ट सिटिजन्स अमेरिका का 30वां सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक था.
First Citizens Bank acquires Silicon Valley Bridge Bank, N.A. This transaction supports Silicon Valley Bank depositors and borrowers, and it helps strengthen the U.S. banking system and economy. https://t.co/aguYXmnNxB pic.twitter.com/nYIN0T6f8b
— First Citizens Bank (@firstcitizens) March 27, 2023
इसे भी पढ़ें:
World Boxing Championship 2023: निखत ज़रीन दो 2 स्वर्ण पदक जीतने वालीं दूसरी भारतीय बनीं
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 20 मार्च से 26 मार्च 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation