भारत की चार सदस्यीय महिलाओं की तलवारबाजी टीम पर तलवारबाजी विश्व कप प्रतियोगिता 2014 में भाग लेने से 17 जनवरी 2014 को रोक लगा दी. तलवारबाजी विश्व कप प्रतियोगिता-2014 का आयोजन कतर की राजधानी दोहा में 19 जनवरी 2014 से होनी थी.
चार सदस्यीय भारतीय महिलाओं टीम में केतकी कौशल, ज्योतिका दत्ता, प्रतिष्ठ बातिश और मिधु मेघना अकुराथी शामिल थी.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी ) द्वारा भारतीय ओलंपिक संघ ( आईओए ) को निलंबित करने के कारण भारतीय टीम को तलवारबाजी विश्व कप प्रतियोगिता-2014 में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी. परिणाम स्वरूप भारतीय टीम तलवारबाजी विश्व कप प्रतियोगिता-2014 में भाग न ले सकी जिसके कारण भारत की तलवारबाजी एसोसिएशन (FAI) पर 1000 यूरो का जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया.
इससे पहले लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त को अज़रबैजान में गोल्डन ग्रां प्री प्रतिस्पर्धा में भाग लिए बिना ही वापस लौटना पड़ा था.
विदित हो कि वर्ष 2010 के नई दिल्ली आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोप में 10 महीने के लिए जेल में बंद आईओए के महासचिव ललित भनोट के फिर से निर्वाचित होने के बाद आईओसी ने दिसंबर 2012 में आईओए को निलंबित कर दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation