संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दक्षिण कोरिया के बान की मून को लगातार दूसरे कार्यकाल (वर्ष 2012-2016) के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव निर्वाचित किया. इनका निर्वाचन महासभा में शामिल 192 देशों ने सर्वसम्मति से 22 जून 2011 को किया. बान की मून निर्विरोध निर्वाचित हुए. उन्होंने जून 2011 के प्रथम सप्ताह में स्वयं को इस पद का प्रत्याशी घोषित किया था. सुरक्षा परिषद ने 17 जून 2011 को उनके नाम का अनुमोदन किया. बान की मून संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव निर्वाचित होने वाले 8वें व्यक्ति हैं. इन्होंने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर पर हाथ रखकर शपथ ली. बान ने संयुक्त राष्ट्र की इच्छानुसार उसके हित के लिए कार्य करने का वायदा किया, तथा किसी अन्य राष्ट्रों के निर्देशों को न मानने की बात कही.
विदित हो कि 67 वर्षीय पूर्व दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री बान की मून पहले कार्यकाल के लिए वर्ष 2007 में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव निर्वाचित हुए थे. इन्होंने घाना के कोफ़ी अन्नान का स्थान लिया था. कोफ़ी अन्नान भी लगातार दो कार्यकाल तक संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव थे. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है. नार्वे के त्रिग्वे ली वर्ष 1946 में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव निर्वाचित हुए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation