अमेरिका का मैसाचुसेएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) वर्ष 2011-12 की विश्व भर की यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रहा. ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय को इस सूची में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. वर्ष 2010-11 की इस सूची में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर रहा था. वर्ष 2011-12 की सूची में ब्रिटेन के 4 विश्वविद्यालय शीर्ष 6 स्थानों पर रहे.
क्यू एस के शोध प्रमुख बेन सोवटर के अनुसार विज्ञान और प्रौद्योगिकी की शिक्षा की ओर वैश्विक रूझान के कारण एमआईटी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
क्यू एस की वर्ष 2011-12 की सूची में हार्वड विश्वविद्यालय तीसरे, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन चौथे, ऑक्सफोर्ड पांचवें और इंपीरियल छठे स्थान पर रहा. 7वां स्थान येल विश्वविद्यालय, 8वां शिकागो तथा 9वां प्रिंसटन विश्वविद्यालय को मिला. वहीं 10 वें स्थान पर कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रहा.
क्यू एस विश्व के 400 शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची तैयार करता है. इसके लिए विश्वविद्यालयों में शोध, शिक्षण, स्नातकों को रोजगार मिलने आदि तथ्यों पर गौर किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation