भारतीय मूल के अमेरिकी रवि चौधरी को 24 फरवरी 2015 को संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के क्षेत्रीय एवं केंद्रीय संचालन के कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्त किया गया. इस पद पर रहते हुए चौधरी नौ अलग-अलग क्षेत्रों में विमानन के संचालन की देखरेख करेंगे.
चौधरी पर एफएए में 288 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बजट को क्रियान्वित करने और देशभर के नौ क्षेत्रों में 2100 से ज्यादा संघीय कर्मचारियों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी होगी.
नेशनल एरोस्पेस सिस्टम के लिए केंद्रीय सहयोग के अलावा एआरसी के लिए उप सहायक प्रबंधक के रूप में वह अभियानों के क्षेत्रों में सुरक्षा, नीति, आपात स्थिति के लिए मुस्तैदी और प्रतिष्ठान प्रबंधन आदि के लिए एफएए और परिवहन विभाग की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भी जिम्मेदार होंगे. इससे पहले चौधरी ने एयर फोर्स डिस्ट्रिक्ट ऑफ वाशिंगटन के एंड्रयूज़ वायु सेना बेस में 21 वर्ष तक सेवा की.
- रवि चौधरी सी-17 पायलट हैं और वायुसेना में रहते हुए उन्हें विभिन्न कमानों, संचालन, इंजीनियरिंग और वरिष्ठ कर्मचारी कार्यों का अनुभव है.
- वह पेंटागन में भाषण लेखक रह चुके हैं. वह वायुसेना कार्यकारी कार्य समूह के सचिव के रणनीतिक योजनाकार और वायुसेना की योजनाओं एवं कार्यक्रमों हेतु स्टाफ उप प्रमुख रह चुके हैं.
- मई 2014 को चौधरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एशियाई अमेरिकी एवं प्रशांत द्वीपवासियों पर बने राष्ट्रपति के परामर्श आयोग का सदस्य नियुक्त किया.
- चौधरी ने एयर फोर्स एकेडमी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री, एयर यूनिवर्सिटी से ऑपरेशनल आर्ट्स एंड साइंस में एमए किया. उन्होंने नासा के स्नातक शोधार्थी के रूप में सेंट मेरीज यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में एमएस भी किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation