सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण कंपनी नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नालॉजी लिमिटेड (एनआईआईटी) ने 06 अक्टूबर 2014 को राहुल केशव पटवर्धन को अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया. पटवर्धन 01 अप्रैल 2015 से अपना पद्भार संभालेंगे.
राहुल केशव पटवर्धन की नियुक्ति एनआईआईटटी की विस्तारी करण की नीति का हिस्सा है.
अन्य नियुक्तियाँ
एनआईआईटी ने वरिष्ठ नेतृत्व के स्तर पर बदलाव को भी मंजूरी दी. एनआईआईटी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेद्र पवार एनआईआईटी लिमिटेड के इसके अध्यक्ष बने रहेंगे.
राहुल केशव पटवर्धन
आईआईएम कोलकाता से एमबीए ग्रेजुएट, पटवर्धन ने वर्ष 1984 में प्रोडक्शन इंजीनियर के तौर पर एनआईआईटी में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. वह एनआईआईटी टेक्नालॉजी के यूरोप और एपेक साफ्टवेयर के प्रबंधक भी रहे हैं.
पटवर्धन वर्ष 2004 तक एनआईआईटी में रहे, इसके बाद उन्होंने वर्ष 2005 में लॉजिका इंडिया में कार्यरत रहे. उन्होंने लॉजिकी इंडिया में वर्ष 2011 तक उपाध्यक्ष के तौर पर भी काम किया.
नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नालॉजी लिमिटेड (एनआईआईटी)
• एनआईआईटी की स्थापना 1981 में आईटी उद्योग में कुशल श्रमिकों की पूर्ति के लिए की गई थी.
• एनआईआईटी एक वैश्विक रूप से प्रचालन वाली एक टैलेंट डेवलपमेंट कंपनी है, जो कुशल श्रमिकों की पूर्ति के लिए काम करती है.
• वर्तमान में, एनआईआईटी विश्व के लगभग 40 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है.
• एनआईआईटी देश भर में 1700 सरकारी और निजी क्षेत्रों के केंदेरों में क्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण दे रही है, जिससे वर्तमान में 10 मिलियन छात्र लाभान्वित हो रहे हैं.
• वित्त वर्ष 2013-14 में एनआईआईटी को चौथी सर्वश्रेष्ठ कंपनी के तौर पर रैंक किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation