Exports for the year ending March 2011 touched US$ 245.9 billion registering a growth of 37.5% मार्च 2011 के अंत तक भारत के निर्यात में 37.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 245.9 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया. पहली बार भारत का निर्यात 200 अरब अमरीकी डॉलर के पार पहुंचा. जबकि वित्तवर्ष 2010-11 के लिए भारत का आयात 350.3 अरब अमरीकी डॉलर रहा तथा व्यापार घाटे में कमी देखी गई. यह आंकड़ें केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा 19 अप्रैल 2011 को जारी किए गए. आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक निर्यात इंजीनियरिंग उत्पादों का हुआ. इसमें 84.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 60 अरब अमरीकी डॉलर के ऊपर पहुंच गया. पेट्रोलियम उत्पाकदों का निर्यात 50.58 वृद्धि के साथ 42.45 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचा. कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों, जिसमें चाय, कॉफी, तंबाकू, मसाले, काजू, खाद्य तेल, फल और सब्जियां तथा समुद्री उत्पाद सम्मिलित हैं, का निर्यात 12.92 अरब अमरीकी डॉलर का हुआ. कच्चे लोहे का निर्यात 25 प्रतिशत घटकर 4.5 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया.
विदित हो कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े अनंतिम हैं तथा इसमें संशोधन की संभावनाएं हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation