विश्व चैंपियन फॉर्मूला वन रेड बुल ड्राइवर सेबेस्टियन वीटल ने 28 अगस्त 2011 को बेल्जियन ग्रैंड प्रिक्स 2011 जीता. बेल्जियन ग्रैंड प्रिक्स 2011 की फॉर्मूला वन रेस में दूसरे स्थान पर फॉर्मूला वन रेसिंग टीम रेड बुल के ही ड्राइवर मार्क वेबर रहे. जबकि मैक्लारेन के जेंसन बटन ने तीसरा स्थान हासिल किया.
फॉर्मूला वन रेसिंग टीम फेरारी के फर्नांडो अलोंसो को चौथा स्थान मिला. सात बार के चैंपियन मर्सिडीज के माइकल शूमाकर ने पांचवां स्थान हासिल किया. बेल्जियन ग्रैंड प्रिक्स 2010 के विजेता मैक्लॉरेन के लुईस हैमिल्टन 13वें लैप में कार भिड़ने के कारण रेस से बाहर हो गए. हालांकि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई.
जर्मनी के फॉर्मूला वन ड्राइवर सेबेस्टियन वीटल की बेल्जियन ग्रैंड प्रिक्स 2011 में जीत के साथ वर्ष 2011 की ओवरऑल अंक तालिका में 259 अंक हो गए. जबकि मार्क वेबर 167 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. फॉर्मूला वन रेसिंग में भारतीय टीम फोर्स इंडिया के ड्राइवर एड्रियन सुतिल सातवें जबकि पाल डि रेस्टा 11वें स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation