दिसंबर 2015 में संपन्न स्पेन के आम चुनाव में सत्ताधारी कंजरवेटिव पीपुल्स पार्टी (पीपी) ने जीत दर्ज की. आम चुनाव में पीपी ने 350 सदस्यीय संसद के निचले सदन में 28.7 प्रतिशत मत प्राप्त कर 123 सीटों पर जीत हासिल की. 350 सदस्यीय संसद में बहुमत के लिए 176 सीटों की जरूरत थी, लेकिन पीपी 123 सीटें ही जीत पाईं.
सोशलिस्ट पार्टी ने 28.7 प्रतिशत मत प्राप्त कर 90 सीटों पर जीत हासिल की. इन चुनावों में विपक्षी सोशलिस्ट पार्टी को 91 सीट, जबकि वामपंथी विचारधारा वाली नए दल पोडेमोस और सियूडाडानोस कों क्रमश: 69 और 40 सीटें मिली. इससे पहले वर्ष 2011 के आम चुनावों में पीपुल्स पार्टी ने 186 सीटों पर जीत प्राप्त की थी. वर्ष 2015 के मतदान में 73 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया जो वर्ष 2011 के चुनावों से 4 प्रतिशत ज्यादा था. वर्ष 1975 में फ्रांको तानाशाही की समाप्ति के बाद से स्पेन में दो दलीय व्यवस्था काम करती रही है.
विदित हो कि स्पेन के संविधान में चुनावों के बाद सरकार बनाने की कोई समय सीमा नहीं है. अगर निर्वाचित पार्टियां आपस में सहमति हासिल नहीं कर पाती हैं तो एकमात्र विकल्प नए चुनावों का होगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation