अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अलर्ट होने का समय हैं क्योंकि विभिन्न महत्वपूर्ण संगठनों द्वारा घोषित इन ढेरों सरकारी नौकरियों के आवेदन की अंतिम तिथि इस सप्ताह समाप्त हो रही है. जी हाँ, इस सप्ताह इन ढेरों जॉब्स की अंतिम तिथि समाप्त होने वाली है और यदि अभी तक आपने इन रिक्तियों के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप अविलम्ब इनके लिए आवेदन करे नहीं तो आपको इन अवसरों से हाथ धोना पड़ सकता है.
सरकारी नौकरी के प्रयासरत युवाओं के लिए ये रिक्तियां काफी अहम् है क्योंकि विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकारों के अंतर्गत आने वाले फेमस संगठनों द्वारा घोषित इन रिक्तियों के लिए आप कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे. तो फिर देर किस बात की, विभिन्न संगठनों द्वारा जारी किये गए इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करें इसके पहले की इस सप्ताह में इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इस सप्ताह समाप्त हो रहे अंतिम तिथि वाले वेकेंसी पर अगर आप नजर डालेंगे तो इनमे कई प्रमुख पद शामिल हैं जैसे जूनियर सहायक, तकनीशियन, जूनियर रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो, जूनियर सहायक, MTS, नर्स, असिस्टेंट और भी बहुत कुछ.
जिन संगठनों ने इन रिक्तियों का घोषणा किया है उनमे शामिल हैं NIA, MGCUB, DGCA, NEIFM, NIT और अन्य.
इस के अलावा अन्य भी कई महत्वपूर्ण पद है जिनके लिए रिक्तियां घोषित की गई और आवेदन के लिए आपके पास अभी भी मौका है इसके पहले की इन नौकरियों के लिए आवेदन इस सप्ताह समाप्त हो जाए.
कैसे करें अप्लाई:
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास दो विकल्प उपलब्ध है- या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन. ऑनलाइन आवेदन लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां का उपयोग कर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन को पोस्ट (पंजीकृत / स्पीड) के माध्यम से या कूरियर के माध्यम से संबंधित विभागों को भेज सकते हैं
इस सप्ताह समाप्त होने वाले नौकरियों के लिए निम्न सूची को देखें.
आर्यभट्ट कॉलेज में 17 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पदों के लिए रिक्तियां, अंतिम तिथि 27 जून
NIT, पुडुचेरी भर्ती 2017, जूनियर सहायक, तकनीशियन और अन्य 22 पदों के लिए करें अप्लाई
सी-डैक हैदराबाद भर्ती 2017, सलाहकार सहित अन्य 9 पदों के लिए 7 जुलाई तक करें अप्लाई
DRDO DIHAR में जूनियर रिसर्च फेलो की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
12 जूनियर सहायक और अन्य पदों के लिए एमओईएस भर्ती 2017
DGQA सीनियर क्वालिटी एस्योरेन्स में MTS एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
अंडमान में MGNREGA के अंतर्गत ओम्बड्समैन की निकली है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ASBTC में नर्स, असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए 27 जून तक करें आवेदन
WBCSSC भर्ती 2017, हेड मास्टर/ हेडमिस्ट्रेस के 1749 पदों के लिए 27 जून तक करें अप्लाई
ICAR IVRI में SRF की निकली है वेकेंसी, 27 जून के पहले करें आवेदन
जिला प्रोजेक्ट ऑफिस RTE-SSA, देवगढ़ में इंस्ट्रक्टर के 34 पदों के लिए 27 जून तक करें अप्लाई
NEIFM ने मेडिकल ऑफिसर एवं जेआरएफ पदों की निकली वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
लेडी इरविन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की है 53 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
WBPSC द्वारा 4 हेड मिस्ट्रेस, मास्टर एवं आर्ट मिस्ट्रेस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
TANGEDCO भर्ती 2017, सहायक लेखा अधिकारी के 18 पदों के लिए 27 जून तक करें अप्लाई
NIA में इंस्पेक्टर सहित अन्य 62 पदों के लिए करें आवेदन
MGCUB भर्ती 2017, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसरों और अन्य 34 पदों के लिए 27 जून तक करें अप्लाई
HPBoSE, धर्मशाला में सहायक प्रबंधक सहित अन्य 216 पदों के लिए निकली वेकेंसी
DGCA, भारत सरकार ने केबिन सेफ्टी इंस्पेक्टर के 03 पदों के लिए निकाली भर्ती
ECIL में टेक्नीकल ऑफिसर के 05 पदों के लिए निकली वेकेंसी, करें आवेदन
NIT, कुरुक्षेत्र में फैकल्टी के पदों के लिए 27 जून तक करें आवेदन
TNPSC भर्ती 2017, असिस्टेंट कमिश्नर के 03 पदों के लिए 28 जून तक करें अप्लाई
IIMB में कंटेंट राइटर पद के लिए 28 जून तक करें आवेदन
एम्स ऋषिकेश में फैकल्टी सहित अन्य पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
रूरल नॉलेज सेंटर, मायाबुंदर में RKC असिस्टेंट पदों की निकली है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
PGDAV कॉलेज, डीयू भर्ती 2017, सहायक प्रोफेसर के 38 पद
IMSC, चेन्नई भर्ती 2017, परियोजना सहायक के पद के लिए 28 जून तक करें अप्लाई
NIT, राउरकेला भर्ती 2017, जूनियर रिसर्च फेलो के पद के लिए 28 जून तक भेजें आवेदन
KSP भर्ती 2017, पुलिस सब इंस्पेक्टर (सिविल/ इंटेलिजेंस) के 227 पद, 28 जून तक करें अप्लाई
उत्कल विश्वविद्यालय भर्ती 2017, लेक्चरर के 34 पदों के लिए 28 जून तक भेजें आवेदन
तेजपुर विश्वविद्यालय में रिसर्च एसोसिएट एवं अन्य पदों की निकली है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
एम्स, भुवनेश्वर में नर्स, तकनीकी सहायक एवं अन्य 1217 पदों के लिए 28 जून तक करें आवेदन
UPSC ने किया इंडियन इनफार्मेशन सर्विस के अंतर्गत सीनियर ग्रेड के 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
एमडीयू रोहतक भर्ती 2017, वर्क सुपरवाइजर (इंजीनियरिंग सेल) के 5 पदों के लिए निकली वेकेंसी
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
29 जून 2017 के टॉप 5 जॉब्स- कोंकण रेलवे, रेलटेल सहित अन्य संगठनों के लिए करें आवेदन
डाक विभाग में 300+ MTS जॉब्स: 10वीं पास 27 जुलाई के पहले करें आवेदन
एक लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी वाली टीचिंग जॉब्स: लेटेस्ट फैकल्टी और असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरियां
UHSR में सीनियर रेजिडेंट सहित अन्य 230 पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि 9 जुलाई
टीचिंग जॉब्स 2017: असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स विषय) पदों की घोषित रिक्तियों की सूची
मैट्रिक पास हैं...यहां निकली है 102 रिक्तियां, असिस्टेंट पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
कोंकण रेलवे में जूनियर टेक्नीकल असिस्टेंट के 13 पदों के लिए वेकेंसी, इंटरव्यू 4 और 5 जुलाई को
जानें आधुनिक तरीके से कैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरीयों से खुद को रखें अपडेट
2 जुलाई तक समाप्त हो रही सरकारी नौकरियों की लिस्ट, जल्द करें इसके पहले कि अवसर हाथ से निकल जाए
रोज़गार समाचार अपडेट- 24-30 जून: 1400+ सहायक प्रोफेसर, पायलट व अन्य वेकेंसी
भारतीय वायु सेना में खिलाडियों के पदों के लिए निकली वेकेंसी, 15 जुलाई तक करें अप्लाई
टॉप 15 जॉब नोटिफिकेशन 10वीं/12वीं पास के लिए; 19000+ जॉब्स; टीचिंग,नॉन-टीचिंग,MTS, असिस्टेंट पद
टॉप 10 जॉब्स ग्रेजुएट के लिए; नर्स, नॉन-टीचिंग, असिस्टेंट, क्लर्क पदों पर हो रही है रिक्रूटमेंट
20000+ पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी: MP व्यापम, हरियाणा SSC और CRPF में भर्ती शुरू, करें शीघ्र आवेदन
चौथी पास हैं तो यहां निकली है 2100+ जॉब्स; बेलदार, स्वीपर पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
NABARD मे बनें असिस्टेंट मैनेजर, 91 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
SSC भर्ती 2017, स्टेनोग्राफर ग्रेड - सी एंड डी के पदों के लिए 15 जुलाई तक करें अप्लाई
3000+ पैरा मेडिकल जॉब्स: 30 जून के पहले करें आवेदन
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 5532 पदों के लिए 11 जुलाई तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation