असम स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल (एएसबीटीसी) ने नर्स, चिकित्सा अधिकारी, सहायक, काउंसलर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 27 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एएसबीटीसी/ गवर्नमेंट बजट/ 2017 / 952 / 47
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 जून 2017.
पदों का विवरण :
•मुख्य चिकित्सा और वैज्ञानिक अधिकारी -1 पद
•उप निदेशक (स्वैच्छिक रक्तदान) -1 पद
•उप निदेशक (वित्त और लेखा) -1 पद
•उप निदेशक (प्रोक्योरमेंट, लॉजिस्टिक, स्टोर एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट) -1 पद
•सिविल इंजीनियर(इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सिविल कंस्ट्रक्शन एंड रिकरिंग मेंटेनेंस)) -1पद
अन्य पदों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीक योग्यता और अनुभव :
मुख्य चिकित्सा और वैज्ञानिक अधिकारी : एमडी/ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में डिप्लोमा/एमडीपैथोलॉजी और संबंधित क्षेत्र में 15 वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र 27 जून 2017 तक ‘असम स्टेटएड्स कंट्रोल सोसायटी, खानापारा, गुवाहाटी’ को भेज सकते हैं.
4000+ ग्रुप-सी एवं डी वेकेंसी: ऑर्डनेन्स फैक्ट्री (रक्षा मंत्रालय) में, शीघ्र करें आवेदन
बिहार में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां: 566 अकाउण्टेंट/ऑडिटर, टेक्निशियन, फैकल्टी, रेजीडेंट व अन्य पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation