ऑर्डनेन्स फैक्ट्री रिक्रूटमेंट सेंटर ने ऑर्डनेन्स फैक्ट्री बोर्ड के विभिन्न यूनिट के लिए ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी के अंतर्गत ट्रेड्समैन एवं लेबर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 जून 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 10201/11/0209/1718
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 19 जून 2017
पदों का विवरण:
ब्लैक स्मिथ
ब्वायलर अटेंडेंट
फिटर ब्वायलर
कारपेंटर
सीपीडबल्यू(केमिकल)
प्रोसेस(वर्कर)
डीबीडब्ल्यू(डेंजर)
बिल्डिंग वर्कर
एग्जामिनर(फिलिंग)
एग्जामिनर(डीबीडब्ल्यू)
इलेक्ट्रीशियन
फिटर इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रोप्लेटर
एग्जामिनर(प्रूफ एंड टेस्ट)
फिटर एएफवी
फीटर ऑटो
फिटर ऑटो इलेक्ट्रिक
फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स
फिटर जनरल(मेक)
फिटर इंस्ट्रूमेंट
फिटर पाइप
फिटर रेफ्रिजरेशन
एग्जामिनर(इंजी)- ग्राइंडर
ग्राइंडर
हीट ट्रीटमेंट ऑपरेटर
एग्जामिनर(इंजी)- मशीनिस्ट
मशीनिस्ट
एग्जामिनर(इंजी.)- मिलर
मिलर
एग्जामिनर(मेटल्स)
एग्जामिनर
मेटाल्लोग्राफी
मेसन
मिलराइट
मौल्डर
मेल्टर(एफ/एनएफ)
एग्जामिनर(ऑप्टिकल)
ऑप्टिकल वर्कर
ओएमएचई(ऑपरेटर मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट)
पेंटर
पैटर्न मकर
रिगर
शीट मेटल वर्कर
एग्जामिनर(क्लोथिंग)
टेलर
एग्जामिनर(इंजी)-टर्नर
टर्नर
टूल मेकर
एग्जामिनर(इंजी)- वेल्डर
वेल्डर
लेबर
ट्रेड्समैन के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एनएसी/एनटीसी ट्रेड प्रमाणपत्र होना आवश्यक है.
लेबर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 जून 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
---
----
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
रोजगार समाचार (17-23 जून 2017): 500+नौकरियां, वित्त मंत्रालय, AAI, BPCL तथा अन्य
अहमदनगर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर के 104 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में 105 जूनियर असिस्टेंट पदों पर निकली है वेकेंसी, ऐसे कीजिए अप्लाई
हरियाणा में PGT टीचर की 229 वेकेंसी, 11 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
वित्त मंत्रालय ने पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation