UHSR में सीनियर रेजिडेंट सहित अन्य 230 पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि आज
पं. बी. डी. शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक (UHSR), हरियाणा ने फैकल्टी पदों के अंतर्गत विभिन्न 230 पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 9 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पं. बी. डी. शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक (UHSR), हरियाणा ने फैकल्टी पदों के अंतर्गत विभिन्न 230 पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 9 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 18 जून 2017
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि: 9 जुलाई 2017
रिक्ति विवरण
1. टीचर (असिस्टेंट प्रोफेसर): 3 पद
2. प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग: 1 पद
3. सीनियर रेजिडेंट : 196 पद
4. डेमोंसट्रेटर : 24 पद
5. कंट्रोलर ऑफ़ फाइनेंस : 1 पद
6. अकाउंट ऑफिसर : 1 पद
7. डिप्टी मेडिकल सुप्रिटेनडेंट (SIMH): 1 पद
8. साईंकियाट्रिस्ट (SIMH): 2 पद
9. मेडिकल ऑफिसर (SIMH): 1 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
टीचर (असिस्टेंट प्रोफेसर): एक बुनियादी विश्वविद्यालय योग्यता होनी चाहिए जो डेंटिस्ट एक्ट 1948 और एमडीएस के अनुसार हो या समकक्ष, साथ ही पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता और अनुभव की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uhsr.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे इस पते पर भेज सकते हैं- सहायक रजिस्ट्रार (Rectt. & Estt) पं. बी. डी. शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक -124001, हरियाणा.
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
रोजगार समाचार 08-14 जुलाई 2017
बच्चों से है लगाव तो ये सरकारी नौकरियां आपके लिए हैं; कुल 8700 पदों के लिए जुलाई में ही होंगे आवेदन
23000 जॉब्स जुलाई के पहले हफ्ते में घोषित: रेलवे, सशस्त्र सीमा बल, शिक्षा विभाग, एयर फोर्स व अन्य
रक्षा मंत्रालय में ग्रुप-सी पदों की निकली है वेकेंसी, समय रहते करें आवेदन
फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया - तमिलनाडु रीजन में 55 चौकीदार पदों की निकली है वेकेंसी
फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया - राजस्थान कर्नाटक में वाचमैन की 117 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया - राजस्थान में वाचमैन के 281 पदों की वेकेंसी, 7 अगस्त तक करें आवेदन
मध्य प्रदेश सरकार विद्युत विभाग में 245 लाइन परिचारक पदों पर भर्ती; योग्यता 10वीं पास
10+2,ग्रेजुएशन के लिए यहां निकली है 115 पदों पर वेकेंसी; क्लर्क, असिस्टेंट,स्टेनोग्राफर तथा अन्य पद
गुजरात टूरिज्म में इंजीनियर समेत अन्य पदों की निकली है वेकेंसी, 26 जुलाई तक करें आवेदन
डाक विभाग में 307 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की नौकरियां: 10वीं पास 27 जुलाई के पहले करें आवेदन
डाक विभाग मुंबई में निकली है वेकेंसी; मैकेनिक, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन पदों के लिए करें शीघ्र आवेदन
सशस्त्र सीमा बल में कॉन्स्टेबल के 355 पदों पर निकली वेकेंसी, मैट्रिक पास करें आवेदन
14000+ बैंक जॉब्स: IBPS भर्ती 2017, अधिकारी और कार्यालय सहायक के पदों के लिए 1 अगस्त तक करें अप्लाई
शिक्षा विभाग में 12000 भर्ती; एकेडमिक काउंसलर, लाइब्रेरी असिस्टेंट एवं प्रोग्राम असिस्टेंट पद
SSC ने निकाली स्टेनोग्राफर के पदों की भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन