बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आरआरबी के लिए साधारण भर्ती प्रक्रिया (CRP RRBs VI) के तहत ग्रुप 'ए' अधिकारियों (स्केल-I, II और III) और ग्रुप 'बी' कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के 14000 + पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के तहत इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त 2017 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2017
- प्रारंभिक परीक्षा की तिथि (अस्थायी): 9/10/16/17/23/24 सितम्बर 2017
- मुख्य परीक्षा की तिथि: 5/12 नवंबर 2017
IBPS RRB (CRP RRBs VI) में पदों का विवरण:
• कार्यालय सहायक (लिपिक कैडर) - 7374 पद
• अधिकारी (स्केल I) - 4865
• जनरल बैंकिंग अधिकारी (स्केल II) - 13 9 5
• कृषि अधिकारी (स्केल II) - 16 9
• विपणन अधिकारी (स्केल II) - 33
• ट्रेजरी प्रबंधक (स्केल II) - 11
• लॉ ऑफिसर (स्केल II) - 21
• चार्टर्ड एकाउंटेंट (स्केल II) - 34
• आईटी अधिकारी (स्केल II) - 83
• अधिकारी (स्केल III) - 207
अधिकारी और कार्यालय सहायक के पदों के लिए योग्यता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
• कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो.
• अधिकारी स्केल-I (सहायक प्रबंधक): किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो और स्थानीय भाषा में दक्ष हों. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
अधिकारी और कार्यालय सहायक के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन तीन चरण चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं.
अधिकारी और कार्यालय सहायक के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2017 है.
आवेदन शुल्क / सूचना प्रभार:
अधिकारी (स्केल I, II और III)
- रुपये 100 / - एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए
- रुपये 600 / - अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय)
- रुपये 100 / - एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए
- रुपये 600 / - अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए
Comments