गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल (SSB), ने पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों से अस्थायी आधार पर स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (जीडी) के 355 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की अंतिम तिथि : रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के अन्दर अर्थात 31 जुलाई 2017 तक (खास राज्यों के लिए यह सीमा 45 दिन निर्धारित है )
रिक्ति विवरण:
पद का नाम:
कॉन्स्टेबल (जीडी)- 355 पद
आयु सीमा: 18 से 23 वर्ष, नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट है जिसके लिए आप अधिसूचना को देखें.
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास या समकक्ष होना चाहिए. इसके अतिरिक्त वैसे खिलाडी जिन्होंने पिछले 1 (एक) वर्ष के दौरान भारतीय दस्ते के सदस्य के रूप में किसी भी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट में भाग लिया है साथ ही योग्यता और अनुभव की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.

आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेज सकते हैं- असिस्टेंट डायरेक्टर (स्पोर्ट्स ) फोर्स हेड क्वार्टर, सशस्त्र सीमा बाल (एसएसबी), ईस्ट ब्लाक-V, आर.के.पुराम, नई दिल्ली, दिल्ली 110066. आवेदन की अंतिम तिथि, रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के अन्दर अर्थात 31 जुलाई 2017 तक (खास राज्यों के लिए यह सीमा 45 दिन निर्धारित )है.
---
जुलाई 2017 के हॉट जॉब्स - 38000 रिक्तियां
- बैंकों में 14000+ असिस्टेंट एवं ऑफिसर पदों की है वेकेंसी
- दिल्ली में 1000+ नौकरियां: LDC, लाइब्रेरियन, फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर समेत विभिन्न पद
- पुलिस सब-इंस्पेक्टर की 3019 वेकेंसी
- 6500+ वेकेंसी: महिलाएं इस बड़े अवसर से ना चुकें
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 4931 पदों के ऑनलाइन अप्लीकेशन
- 4688 नौकरियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली
- इंडियन आर्मी में 320 ट्रेड्समैन मेट एवं फायरमैन की भर्ती
- आईटी मंत्रालय के तहत 340 टेक्निकल असिस्टेंट एवं साइंटिफिक असिस्टेंट की वेकेंसी
- रेलवे में 574 अपरेंटिस (कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिंस) पद
- ITBP में 303 जल-वाहक, कुक, सफाई कर्मचारी, माली, मोची, नाई की भर्ती
- रक्षा मंत्रालय में फायरमैन सहित अन्य 142 पद
- ICSIL में नर्सिंग अर्दली, स्वीपर और सॅनिटेशन वर्कर के 861 पद
- झारखण्ड में हेड मास्टर की 650+ वेकेंसी
- KPCL में असिस्टेंट इंजीनियर सहित अन्य 486 पदों पर वेकेंसी