सशस्त्र सीमा बल में कॉन्स्टेबल के 355 पदों के लिए आज ही होंगे आवेदन

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल (SSB), ने पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों से अस्थायी आधार पर स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (जीडी) के 355 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं.

Govt job

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल (SSB), ने पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों से अस्थायी आधार पर स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (जीडी) के 355 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन करने की अंतिम तिथि : रोजगार  समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के अन्दर अर्थात 31 जुलाई 2017 तक (खास राज्यों के लिए यह सीमा 45 दिन निर्धारित है )

रिक्ति  विवरण: 

पद का नाम:

कॉन्स्टेबल (जीडी)- 355 पद

आयु सीमा: 18 से 23 वर्ष, नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट है जिसके लिए आप अधिसूचना को देखें.

पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास या समकक्ष होना चाहिए. इसके अतिरिक्त वैसे खिलाडी जिन्होंने पिछले 1 (एक) वर्ष के दौरान भारतीय दस्ते के सदस्य के रूप में किसी भी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट में भाग लिया है साथ ही योग्यता और अनुभव की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.

Career Counseling

आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने  आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेज सकते हैं- असिस्टेंट डायरेक्टर (स्पोर्ट्स ) फोर्स हेड क्वार्टर, सशस्त्र सीमा बाल (एसएसबी), ईस्ट ब्लाक-V, आर.के.पुराम, नई दिल्ली, दिल्ली 110066. आवेदन की अंतिम तिथि, रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के अन्दर अर्थात 31 जुलाई 2017 तक (खास राज्यों के लिए यह सीमा 45 दिन निर्धारित )है.

विस्तृत  अधिसूचना

---

जुलाई 2017 के हॉट जॉब्स - 38000 रिक्तियां

 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories