सरकार के विभिन्न विभागों में क्लास 'C' 'D' के पदों पर भर्ती के लिए सबसे बड़ी संस्था कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा अक्टूबर में कई रिक्तियों की घोषणा की है जिनमें से प्रमुख हैं, सब इंस्पेक्टर (एसआई), स्टेनोग्राफर, आदि. SSC Jobs की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा अवसर है.
अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो हाल ही में SSC द्वारा घोषित 3000+ पदों के लिए आवेदन करना नहीं भूलें जिन्हें SSC सहित विभिन्न राज्यों के SSC द्वारा जारी किया गया है. अक्टूबर में घोषित हुई 3000+ नौकरियां एक सुनहरा अवसर है जिसे अगस्त में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने घोषित किया है.अगर अभी तक आपने घोषित इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो अविलम्ब आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इन नौकरियों में प्रमुख हैं, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (HPSSC, हमीरपुर) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई), स्टेनोग्राफर सहित अन्य 2945 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 15 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर सप्लाई इंस्पेक्टर के रिक्त 74 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2017 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SSC जॉब्स अक्टूबर 2017: 3000 पदों का विवरण निम्नलिखित है:-
- हिमाचल SSC - 2945 जॉब्स 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के लिए
- ओडिशा SSC- सप्लाई इंस्पेक्टर के 74 पद, अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
---
लोकप्रिय सरकारी नौकरियां
डिफेंस जॉब्स अक्टूबर 2017: रक्षा मंत्रालय, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, BSF, ITBP में हो रही है भर्ती
डाक विभाग (पोस्टल डिपार्टमेंट) 3500+ सरकारी नौकरियां, 10वीं के लिए, जानें कहां-कहां है वेकेंसी
6000+ जॉब्स 10वीं पास के लिए: FCI, डाक विभाग, एयर फोर्स, रेलवे, में हो रही है भर्ती
उत्तर प्रदेश में 4000+ सरकारी नौकरी, बिजली, रेलवे व अन्य विभागों में रिक्तियां
रेलवे जॉब्स अक्टूबर 5000+ वेकेंसी: एक क्लिक से जानें कहां-कहां निकली है भर्ती
BSNL में 996 एकाउंट्स ऑफिसर्स की नौकरी