फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने कर्नाटक क्षेत्र के अंतर्गत वाचमैन पदों पर भर्ती के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई 2017 को या पहले निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवदेन की अंतिम तिथि - 24 जुलाई 2017
रिक्तियों के विवरण -
- वाचमैन - 117 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
वाचमैन - उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 8 उत्तीर्ण की होनी चाहिए और कार्य में अपने कर्तव्यों में निपुण होना चाहिए.
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा (पीईटी) में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 24 जुलाई 2017 को या पहले आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
---
लोकप्रिय सरकारी नौकरियां
डिफेंस जॉब्स जुलाई 2017: आर्मी, नेवी, एयर फोर्स में ट्रेड्समैन, सिविलियन, फायरमैन व अन्य
2500+ ग्रुप ‘D’ जॉब्स: रक्षा मंत्रालय, हाई कोर्ट, पंचायत सहित अन्य भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती; 5696 राजस्व क्लर्क, पुलिस सब-इंस्पेक्टर व अन्य
रेलवे में इन पदों पर हो रही हैं भर्ती: ग्रुप सी-डी, इंजीनियर, स्टेनो, पैरा मेडिकल की निकली वेकेंसी
चौथी पास के लिए 2144 बेलदार, स्वीपर की सरकारी नौकरी
इंडिया पोस्ट में 307 सहायक की भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका
डाक विभाग (असम सर्किल) में ग्रामीण डाक सेवक के 467 पदों की वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation