टी20 और वनडे क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद आज भी टेस्ट क्रिकेट को ही वास्तविक क्रिकेट माना जाता है. क्रिकेट में किसी खिलाड़ी को तब तक महान नहीं माना जाता है, जब तक वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है. टेस्ट क्रिकेट में हर बल्लेबाज की एकाग्रता, धैर्य और तकनीक की परीक्षा होती है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने लंबी-लंबी पारियां खेली है. इस लेख में हम क्रीज पर समय बिताने के आधार पर टेस्ट क्रिकेट में 10 सबसे लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में 10 सबसे लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ी
1. हनीफ मोहम्मद (पाकिस्तान)
Image source: Dawn
पाकिस्तान के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद के नाम टेस्ट क्रिकेट में समय के लिहाज से सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. हनीफ मोहम्मद ने 1958 में वेस्टइंडीज के विरूद्ध ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 970 मिनट की बल्लेबाजी में 24 चौकों की मदद से 337 रन बनाए थे.
दो अलग-अलग देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों की सूची
2. गैरी कर्सटन (दक्षिण अफ्रीका)
Image source: Daily Mail
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गैरी कर्सटन ने 1999 में इंग्लैंड के विरूद्ध डरबन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 878 मिनट की बल्लेबाजी में 642 गेंद खेलकर 26 चौकों की मदद से 275 रन बनाए थे.
3. एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)
Image source: BBC
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एवं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 2015 में पाकिस्तान के विरूद्ध आबूधाबी में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 836 मिनट की बल्लेबाजी में 528 गेंद खेलकर 18 चौके की मदद से 263 रन बनाए थे.
नोट: एलिस्टर कुक अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, अतः भविष्य में उनके रिकॉर्ड में बदलाव हो सकता है.
4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
Image source: The Sun
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एवं बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1997 में भारत के विरूद्ध कोलम्बो में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 799 मिनट की बल्लेबाजी में 578 गेंद खेलकर 36 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 340 रन बनाए थे.
5. लेन हटन (इंग्लैंड)
Image source: CricketCountry.com
इंग्लैंड के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लेन हटन ने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध द ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 797 मिनट की बल्लेबाजी में 847 गेंद खेलकर 35 चौके की मदद से 364 रन बनाए थे.
एकदिवसीय क्रिकेट में कितनी बार अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीता गया है
6. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
Image source: cricketcountry.com
दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के कलात्मक बल्लेबाज हाशिम अमला ने 2012 में इंग्लैंड के विरूद्ध द ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 790 मिनट की बल्लेबाजी में 529 गेंद खेलकर 35 चौके की मदद से नाबाद 311 रन बनाए थे.
नोट: हाशिम अमला अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, अतः भविष्य में उनके रिकॉर्ड में बदलाव हो सकता है.
7. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
Image source: sportsgoogly.com
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान एवं बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के विरूद्ध एंटीगा में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 788 मिनट की बल्लेबाजी में 582 गेंद खेलकर 43 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 400 रन बनाए थे. यह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.
8. ब्रेंडन कुरूप्पू (श्रीलंका)
Image source: Alchetron
श्रीलंका के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन कुरूप्पू ने 1987 में न्यूजीलैंड के विरूद्ध कोलम्बो में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 777 मिनट की बल्लेबाजी में 548 गेंद खेलकर 24 चौके की मदद से नाबाद 201 रन बनाए थे.
9. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
Image source: NDTV Sports
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान एवं दाएं हाथ के विकेटकीपर गेंदबाज ब्रेंडन मैकुलम ने 2014 में भारत के विरूद्ध वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 775 मिनट की बल्लेबाजी में 559 गेंद खेलकर 32 चौके और 4 छक्कों की मदद से 302 रन बनाए थे.
10. एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)
Image source: Daily Express
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एवं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 2011 में भारत के विरूद्ध बर्मिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 773 मिनट की बल्लेबाजी में 545 गेंद खेलकर 33 चौके की मदद से 294 रन बनाए थे.
भारत की पहली क्रिकेट टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी थे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation