पंजाब पुलिस (जिला संवर्ग) ने महिला सब-इंस्पेक्टरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 02 दिसंबर 2013 से पूर्व आवेदन कर सकती हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 15 नवंबर 2013
• रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख: 02 दिसंबर 2013
• शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 03 दिसंबर 2013 सायं 04:00 तक
पदों का ब्यौरा
पद का नाम: महिला सब-इंस्पेक्टर
• सामान्य: 68 पद
• एससी/एसटी: 28 पद
• बीसी: 13 पद
• फ्रीडम फाइटर: 01 पद
पदों की कुल संख्या : 110 पद
वेतनमान: पे बैंड रु.10300-34800/- + ग्रेड वेतन रु.4600/-
आवेदन-शुल्क: सामान्य श्रेणी के लिए रु. 500/- और एससी/एसटी श्रेणी के लिए रु. 300/-.
शैक्षिक योग्यताएँ: भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष है. प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन परीक्षा पंजाबी एक अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के साथ उत्तीर्ण की होनी अनिवार्य है.
आयु: 01 जनवरी 2013 को निचली आयु-सीमा 18 वर्ष और ऊपरी आयु-सीमा 25 वर्ष है.
आवेदन कैसे करें
आवेदन-फॉर्म 15 नवंबर से 02 दिसंबर 2013 को सायं 06:00 बजे तक उपलब्ध हैं, जिससे अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट करें. अगर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया, तो रजिस्ट्रेशन नंबर स्लिप शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के समय पहचान-पर्ची के रूप में इस्तेमाल की जाएगी.
वेबसाइट http://recruitmentcdacmohali पर उपलब्ध फॉर्म भरें या निम्नलिखित लिंक देखें. "जिला संवर्ग की पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (महिला) की भर्ती" वाले लिंक पर क्लिक करें.
दिए गए स्थान में सही सूचना दें और आवेदन-शुल्क के साथ फॉर्म 02 दिसंबर 2013 तक सबमिट करें.
चयन-प्रक्रिया
पद पर नियुक्त किए जाने के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती-प्रक्रिया के निम्नलिखित राउंड क्वालिफाई करने होंगे :
• शारीरिक मानदंड
• शारीरिक दक्षता परीक्षण
• लिखित परीक्षा
• साक्षात्कार
• मेरिट लिस्ट
ऑनलाइन आवेदन करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation