राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 10 के तहत वर्ष 2016 में किये गये संशोधन के अनुरूप एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा 05 दिसंबर 2016 से 13 दिसंबर 2016 तक 41 शहरों के 86 परीक्षा केंद्रो में आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें देश के मेडीकल कॉलेजों में पढ़ाये जा रहे एमबीबीएस पाठ्यक्रम से 300 बहुविकल्पीाय प्रश्ने शामिल होंगे.
एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केवल नीट-पीजी ही प्रवेश परीक्षा है. भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम,1956 के अनुसार वर्ष 2017 से मेडीकल कॉलेजों/ संस्थानों द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य स्तर या संस्थागत स्तर की कोई अन्य प्रवेश परीक्षा मान्यी नहीं होगी.
शैक्षणिक सत्र वर्ष 2017 के लिये स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा के नाम से नीट-पीजी 2017 एक ही प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें निम्नलिखित बातें शामिल होंगी:
• एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों के पूरे देश में 50% आरक्षित सीटें हैं.
• देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए राज्य की आरक्षित सीटें हैं. इसमें आंध्र प्रदेश, जम्मू- कश्मीर और तेलंगाना शामिल हैं.
• समस्त देश के सभी निजी मेडीकल कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों/डीम्डश विश्वविद्यालयों में एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम होंगे. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल होंगे.
• डीएनबी ब्रॉड स्पेनशियालिटी कोर्स (प्रवेश सत्र: जनवरी 2017)
नीट-पीजी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी 24 सितम्बर 2016 से वेबसईट पर उपलब्ध होगी और नीट-पीजी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 26 सितंबर, 2016 को सुबह 07.00 बजे से लेकर 31 अक्टूबर, 2016 को रात 11.59 बजे तक किया जा सकता है. परीक्षा के लिये पंजीकरण और आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इस परीक्षा के सम्बन्ध में अधिक जानकारी www.nbe.edu.in पर उपलब्ध होगी.
भारत सरकार ने अखिल भारतीय स्तर पर स्नातकोत्तर परीक्षाएं आयोजित करने के उद्देश्या से वर्ष 1982 में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड(एनबीई) का गठन किया था. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड एक स्वायत्त संगठन है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्सो), पीजीआईएमईआर, जेआईपीएमईआर, निमहांस और श्रीचित्र संस्थान में नीट-पीजी के जरिये एडमिशन नहीं होगा. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी mail@natboard.edu.in से प्राप्त कर सकते हैं.
राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा – स्नातकोत्तर (नीट-पीजी)
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 10 के तहत वर्ष 2016 में किये गये संशोधन के अनुरूप एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation