Biggest snake species: दुनिया में कई प्रकार के जीव-जंतु पाए जाते है, वहीं इस दुनिया में कई ऐसे भी जीव है जिनकी नई प्रजातियों के बारें हमारे साइंटिस्ट हर दिन कुछ न कुछ नई खोज करते रहते है. यदि हम सांपों की चर्चा करें तो विशाल एनाकोंडा की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है.
हाल ही में वैज्ञानिकों ने अमेज़ॅन रेनफॉरेस्ट में एनाकोंडा की एक नई प्रजाति की खोज की है इसका वजन लगभग 500 किलोग्राम है. इसे अभी तक ज्ञात दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे भारी एनाकोंडा माना जा रहा है.
अमेज़ॅन वर्षावन कई अनोखी प्रजातियों का घर है जो कहीं और नहीं पाई जाती हैं. ग्रीन एनाकोंडा पूरी दुनिया के दो सबसे बड़े सांपों में से एक है. चलिये इसके बारें में जानने की कोशिश करते है.
एनाकोंडा की नई प्रजाति की खोज:
अभी तक एनाकोंडा की चार प्रजातियों के बारें में लोग जानते है. जिनमें से सबसे बड़ा हरा एनाकोंडा माना जाता है. ये दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों जैसे अमेज़ॅन, ओरिनोको और एसेक्विबो नदियों के घाटियों और कुछ छोटे जलक्षेत्रों में पाए जाते है.
डायवर्सिटी में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा को एक विशिष्ट प्रजाति के रूप में मान्यता दी गयी है. दुनिया के सबसे बड़े सांप की खोज नौ देशों के वैज्ञानिकों ने मिलकर की है.
विशाल एनाकोंडा की क्या है खासियत:
अमेज़ॅन क्षेत्र में खोजा गया यह विशाल एनाकोंडा दुनिया के ज्ञात सबसे बड़े सांपों में से एक है. इसकी लम्बाई 7.5 मीटर तक बढ़ सकती है और इसका वजन 500 किलोग्राम के करीब हो सकता है. इस नई खोज ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.
इस प्रकार के एनाकोंडा दक्षिण अमेरिका की नदियों और आर्द्रभूमियों में पाए जाते है. यह बहुत ही तेज गति से अपने शिकार पर हमला करते है और निगल जाते है.
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के अध्ययन के सह-लेखक ब्रायन फ्राई ने एक बयान में कहा, "एक मादा एनाकोंडा की लंबाई आश्चर्यजनक रूप से 6.3 मीटर थी." साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एनाकोंडा 7.5 मीटर से अधिक लंबे और लगभग 500 किलोग्राम वजन वाले हैं.
जर्नल डायवर्सिटी में बताई गयी नई प्रजाति, लगभग 10 मिलियन वर्ष पहले पहले से ज्ञात दक्षिणी हरे एनाकोंडा से भिन्न थी, जो आनुवंशिक रूप से 5.5 प्रतिशत से अलग थी.
शोधकर्ताओं के अनुसार, यह खोज एनाकोंडा के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण और पारिस्थितिक तंत्र में संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं.
ग्रीन एनाकोंडा के बारें में भी जानें:
साइंटिस्ट काफी लंबे समय से हरे रंग के एनाकोंडा पर शोध कर रहे है. एक नए प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि हरा एनाकोंडा आनुवंशिक रूप से दो अलग-अलग प्रजातियां हैं. शोधकर्ताओं ने इक्वाडोर के अमेज़ॅन में बैहुएरी वोरानी क्षेत्र के बामेनो क्षेत्र में नए उत्तरी हरे एनाकोंडा (यूनेक्टेस अकायिमा) के कई नमूनों को पकड़ा और उनका अध्ययन किया.
यह प्रजाति विल स्मिथ के साथ नेशनल जियोग्राफ़िक की डिज़्नी+ सीरीज़ पोल टू पोल के फिल्मांकन के दौरान पाई गई थी.
तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन, औद्योगिक कृषि, सूखा और भारी धातु प्रदूषण के कारण एनाकोंडा और उनके निवास स्थानों पर खतरा बढ़ रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation