लोकसभा 2024 का चुनाव इस वर्ष अप्रैल या मई के महीने में कराये जाने की संभावना है. चुनाव लोकतंत्र को बनाये रखने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. चुनाव में भाग लेना देश के प्रत्येक नागरिक के प्रमुख कर्तव्यों में से एक है.
चुनाव में अपने वोट के माध्यम से आम जनता देश के नेताओं और प्रतिनिधियों को चुनते है. एक मतदाता का देश के भविष्य के प्रति अहम योगदान होता है. भारत का निर्वाचन आयोग देश में लोकसभा, राज्यसभा, राष्ट्रपति और राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए उत्तरदायी होता है.
भारत में युवाओं पर एक आम आरोप यह लगाया जाता है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं. लेकिन चुनाव आयोग के विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के कारण युवाओं सहित सभी लोगों की भागीदारी बढ़ती जा रही है. ऐसे में चलिए पता करता है कि कोई आम नागरिक कैसे अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकता है.
क्या है मतदाता पहचान पत्र:
चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र एक जरुरी डॉक्यूमेंट है. देश के हर नागरिक को एक वैलिड वोटर आईडी जारी करता है. एक योग्य नागरिक चुनाव आयोग में आवेदन करके अपना वोटर आईडी प्राप्त कर सकता है.
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे करें चेक:
वोटिंग के लिए सही मायने में पात्र बनने के लिए आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य चेक करना चाहिए. इसे आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से चेक कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए यहां हम आपके लिए कई विकल्प के बारें में बता रहे है जिसके माध्यम से आप अपना नाम वोटर लिस्ट में आसानी से चेक कर सकते है.
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से:
स्टेप-1: राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (National Voters' Service Portal) पर जाएँ.
स्टेप-2: Search in Electoral Roll' ' पर क्लिक करें.
स्टेप-3: अगले पृष्ठ पर, आप नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक का उपयोग करके अपना नाम वोटर लिस्ट में में है या नहीं देख सकते है.
1. अपनी डिटेल्स के आधार पर खोजें
2. ईपीआईसी नंबर से खोजें
SMS के माध्यम से कैसे चेक करें:
कोई भी मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में SMS के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते है. जिसके स्टेप नीचे दिए गए है-
स्टेप-1: इसके लिए आपको अपने वोटर आईडी रजिस्टर करते समय मिला रजिस्ट्रेशन नंबर यूज़ करना होगा.
स्टेप-2: आपको EPIC (चुनाव फोटो पहचान पत्र) नंबर जो 10 अंको का होता है. उसकी आवश्यकता होगी.
स्टेप-3: इस ईपीआईसी नंबर को आगे बताये गए फॉर्मेट में 1950 पर भेजना होगा.
SMS भेजने का फॉर्मेट इस प्रकार है. EPIC <स्पेस>वोटर आईडी नंबर
हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कैसे चेक करें:
- मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए निर्वाचन आयोग के टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर आप पता कर सकते है.
अपना फ़ोन से 1950 डायल करें. - IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) के अनुसार अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और उसके द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- इसके लिए आपको अपने रिफरेन्स नंबर की आवश्यकता होगी. जिसके बाद आप अपना नाम मतदाता सूची में पता कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation