Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में नेशनल पार्टी, आईपीएल 2023, एलआईसी के नए चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस पॉलिटिकल पार्टी को हाल ही में नेशनल पार्टी का दर्जा मिला है?
(a) समाजवादी पार्टी
(b) आम आदमी पार्टी
(c) राष्ट्रीय जनता दल
(d) भारतीय जनता पार्टी
2. एलआईसी ने किसे चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) राहुल पूरी
(b) पीसी पैकरे
(c) अजितेश सिन्हा
(d) रत्नाकर पटनायक
3. भारतीय संविधान के पहले डोगरी संस्करण को किसने लांच किया है?
(a) पियूष गोयल
(b) आर के सिंह
(c) किरेन रिजिजू
(d) निर्मला सीतारमण
4. आईपीएल में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय कौन बन गए है?
(a) हर्षल पटेल
(b) आवेश खान
(c) दीपक चाहर
(d) भुवनेश्वर कुमार
5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में किस प्रदेश में 'वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम' लॉन्च किया?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
6. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बन गए है?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) रोहित शर्मा
(d) के एल राहुल
उत्तर:-
1. (b) आम आदमी पार्टी
भारत के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों की सूची में संशोधन करते हुए नई लिस्ट जारी की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से नेशनल पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है. साथ ही डी.राजा की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खो दिया है.
2. (d) रत्नाकर पटनायक
एलआईसी ने रत्नाकर पटनायक को चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और पीसी पैकरे को मुख्य जोखिम अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. रत्नाकर पीआर मिश्रा की जगह लेंगे. इसके अतिरिक्त पीसी पैकरे ने 10 अप्रैल को तबलेश पांडे का स्थान लिया. पटनायक के पास 32 साल का अनुभव है. पटनायक सितंबर 1990 में एलआईसी में शामिल हुए थे.
3. (c) किरेन रिजिजू
भारत के संविधान के डोगरी संस्करण का विमोचन केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने किया. इसे जम्मू विश्वविद्यालय में जारी किया गया. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कोटेश्वर सिंह भी मौजूद थे. भारत का संविधान दुनिया के सबसे लंबे लिखित संविधानों में से एक है. हाल ही में, विदेश मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर "भारत के संविधान के सात दशक" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया था.
4. (a) हर्षल पटेल
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल आईपीएल में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. हर्षल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड का विकेट लेते ही यह उपलब्धि हासिल की. हर्षल ने अपने 100 विकेट आईपीएल की 79वीं पारी में पूरे किये. इससे पहले यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था जिन्होंने 81वीं पारी में अपने 100 विकेट पूरे किये थे.
5. (b) अरुणाचल प्रदेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के एक सीमावर्ती गांव किबिथू में 'वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम' (वीवीपी) लॉन्च किया. केंद्र द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत-चीन सीमा पर गांवों का व्यापक विकास करना है. सरकार ने 4800 करोड़ रुपये के साथ वीवीपी को मंजूरी दी है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए विशेष रूप से सड़क संपर्क के लिए 2500 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल सरकार की 9 सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं और ITBP के लिए 120 करोड़ रुपये की 14 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.
6. (b) डेविड वार्नर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. वह अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के बाद इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज हैं. डेविड वार्नर ने यह उपलब्धि 165 परियों में हासिल की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation