Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा, उत्तर-पूर्वी भारत का पहला एम्स आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) भुवनेश्वर कुमार
(b) रविन्द्र जडेजा
(c) मोहम्मद शमी
(d) कगिसो रबाडा
2. भारत में सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किस राज्य में किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) बिहार
(d) राजस्थान
3. उत्तर-पूर्वी भारत के पहले एम्स का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) गुवाहाटी
(b) ईटानगर
(c) इम्फाल
(d) कोहिमा
4. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने किस देश में भारत द्वारा बनाये गए ब्रिज का उद्घाटन किया?
(a) घाना
(b) सेनेगल
(c) मोज़ाम्बिक
(d) श्रीलंका
5.बहरीन ने हाल ही में किस देश के साथ अपने राजनयिक संबंध फिर से शुरू किये है?
(a) इजराइल
(b) क़तर
(c) सीरिया
(d) मिस्र
6. भारत, जापान और फ्रांस ने किस देश की आर्थिक मदद के लिए एक साझा मंच लॉन्च किया है?
(a) श्रीलंक
(b) यूक्रेन
(c) मंगोलिया
(d) श्रीलंका
7. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत का पहला स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) दीपक दहिया
(b) रवि कुमार
(c) बजरंग पुनिया
(d) अमन सहरावत
उत्तर:-
1. (d) कगिसो रबाडा
आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम से खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए है. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में ऋद्धिमान साहा का विकेट लेकर यह कीर्तिमान रचा. कगिसो रबाडा ने अपने 100 आईपीएल विकेट मात्र 64 मैच खेलकर हासिल किया. पिछला रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था जिन्होंने अपने 100 आईपीएल विकेट 70 मैचों में हासिल किया था.
2. (b) तेलंगाना
भारतीय संविधान के वास्तुकार माने जाने वाले बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया जिसे भारत में अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा मानी जा रही है. इस प्रतिमा को उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वनजी सुतार और उनके बेटे अनिल राम सुतार द्वारा डिजाइन किया गया है. इस प्रतिमा का निर्माण केपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने किया है. इसकी कुल लागत 146.50 करोड़ रुपये है.
3. (a) गुवाहाटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के चांगसारी में आयोजित एक समारोह में गुवाहाटी एम्स राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम मोदी ने नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया. यह उत्तर-पूर्वी भारत का पहला एम्स है. साथ ही उन्होंने IIT गुवाहाटी में असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री ने असम के 1.1 करोड़ लाभार्थियों को औपचारिक रूप से आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण भी किया.
4. (c) मोज़ाम्बिक
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मोज़ाम्बिक में भारत द्वारा निर्मित बुज़ी ब्रिज का उद्घाटन किया. यह ब्रिज 132 किमी टिका-बुजी-नोवा-सोफाला रोड परियोजना के हिस्से के रूप में बनाया गया है. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने मोजाम्बिक के मापुटो में असेंबली एस्पेरांका बियास के अध्यक्ष के साथ बैठक के साथ अपने दौरे की शुरूआत की. मोज़ाम्बिक एक दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्र है जिसकी हिंद महासागर के साथ लंबी तटरेखा है. इसकी राजधानी मापुटो है और यहां की मुद्रा 'मोज़ाम्बिकन मेटिकल' है.
5. (b) क़तर
अरब देशों का बहिष्कार हटाए जाने के दो साल बाद, कतर और बहरीन ने अपने राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. बहरीन को छोड़कर, जनवरी 2021 में, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र ने क़तर के साढ़े तीन साल के प्रतिबंध को समाप्त कर दिया था. सऊदी अरब की राजधानी में आयोजित एक बैठक के दौरान दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की शुरुआत हुई. बहरीन, पश्चिमी एशिया में स्थित एक द्वीप देश है.
6. (d) श्रीलंका
श्रीलंका की आर्थिक मदद के लिए भारत, जापान और फ्रांस आगे आये है, तीनों देशों ने मिलकर संकटग्रस्त श्रीलंका के लिए एक ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम शुरू किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित तीनों देशों के प्रतिनिधियों ने वाशिंगटन में विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान इसकी घोषणा की. इसका उद्देश्य श्रीलंका को आर्थिक संकट से बाहर लाना है.
7. (d) अमन सहरावत
अमन सहरावत ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता है. सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में यह मेडल जीता. उन्होंने किर्गिस्तान के अल्माज समनबेकोव को 9-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. पिछले साल, सहरावत स्पेन में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर बने थे.
इसे भी पढ़ें:
India's tallest: भारत की सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण, जानें क्यों है खास?
IPL में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने कगिसो रबाडा, टॉप 10 यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation