जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. जेहान दारुवाला
b. मिक शूमाकर
c. डेनियल टिकटुम
d. लुईस हैमिल्टन
2.भारत के निम्न में से किस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा?
a. बिहार
b. पश्चिम बंगाल
c. पंजाब
d. झारखंड
3.अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 7 दिसंबर
d. 10 अगस्त
4.दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने हाल ही में किस पूर्व क्रिकेटर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
a. निखिल चोपड़ा
b. अजय जडेजा
c. विनोद कांबली
d. अतुल वासन
5.हाल ही में किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है?
a. चीन
b. रूस
c. फिनलैंड
d. जापान
6.हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने प्रकाश आधारित, दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है?
a. रूस
b. जापान
c. नेपाल
d. चीन
7.हाल ही में किस बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है?
a. भारतीय स्टेट बैंक
b. पंजाब नेशनल बैंक
c. देना बैंक
d. बैंक ऑफ बड़ौदा
8.निम्न में से किस राज्य के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है?
a. झारखंड
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. राजस्थान
उत्तर-
1.a. जेहान दारुवाला
भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने 06 दिसंबर 2020 को साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया, वह फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. बता दें कि फार्मूला टू चैंपियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 वर्षीय भारतीय सत्र की अंतिम फार्मूला वन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस में शीर्ष पर रहे.
2.b. पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में भारत का पहला ‘टायर पार्क’ बनेगा. यहां बेकार हो चुके टायरों और उसके खराब हिस्सों से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. पश्चिम बंगाल परिवहन निगम जल्द टायर पार्क शुरू करेगा. पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के अनुसार, कई बस डिपो मे इस्तेमाल से हटाए गए टायरों पर दोबारा काम किया गया और इसे डब्ल्यूटीसी की टीम ने उन्हें रंग-बिरंगे आकार में बदला है. यह टायर पार्क एस्प्लानेड क्षेत्र में खुलेगा और यहां एक छोटा कैफे भी होगा और जहां लोग बैठकर आराम कर सकते हैं और टायर से बनी कलाकृतियों को देखकर आनंद उठा सकते हैं.
3.c. 7 दिसंबर
हर साल 7 दिसंबर को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में हवाई यात्रा में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की भूमिका और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है. इसे आधिकारिक रूप से पहली बार साल 1996 ई में मनाया गया था, जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी थी.
4.d. अतुल वासन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपनी क्रिकेट सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. डीडीसीए की 3 सदस्यीय समिति में पूर्व तेज गेंदबाज परविंदर अवाना और रॉबिन सिंह जूनियर भी शामिल हैं. डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली द्वारा लिया गया यह पहला क्रिकेट संबंधी नीतिगत फैसला है. यह समिति डीडीसीए अध्यक्ष को चयन समितियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति संबंधी सुझाव देगी.
5.c. फिनलैंड
फिनलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 टीकाकरण मुफ्त होगा और साल 2021 की शुरुआत में यह शुरू होगा. मंत्रालय ने कहा कि फिनलैंड का लक्ष्य एक लाइसेंस प्राप्त टीके के साथ पूरी आबादी की रक्षा करना है. मंत्रालय का अनुमान है कि पहला टीका देश में अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध होगा. टीकाकरण पर अंतिम निर्णय केवल वैक्सीन के स्वीकृत होने और उपलब्ध होने के बाद किया जा सकता है. प्राथमिकता के आधार पर छूट की पेशकश की जाएगी तथा चिकित्सा कर्मियों, अस्पतालों और नर्सिंग होम के रोगियों, वृद्धावस्था के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
6.d. चीन
चीन के वैज्ञानिकों ने प्रकाश आधारित, दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह कंप्यूटर पारंपरिक सुपर कंप्यूटर के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से कार्य कर सकता है. चीन की सरकारी मीडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक यह वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता है जिसकी मदद से ऐसी शक्तिशाली मशीन को बनाने के तरीके में मौलिक बदलाव आएगा.
7.a. भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है. 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बैंक सैनिक बोर्ड के साथ इसके लिए समझौता किया. इस व्यवस्था के तहत 8,333 आश्रित बालिकाओं को एक वर्ष तक 1000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. इस पहल का मकसद बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है.
8.d. राजस्थान
राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. यह पद दो साल से खाली पड़ा था. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. डीबी गुप्ता इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार पद पर कार्यरत थे. चीफ सेक्रेटरी के रूप में लंबे समय तक सेवा देने वाले गुप्ता भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों में मुख्य सचिव पद पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation