आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने जीता वही विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर ने जीता.
यह दूसरा मौका है जब हैरी ब्रूक ने यह अवार्ड जीता है. ब्रूक ने इस अवार्ड के रेस में रहे भारत के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता.
दूसरी बार यह अवार्ड जीतने के बाद ब्रूक ने कहा, "कुछ ही महीनों में दो बार यह अवार्ड जीतना एक वास्तविक सम्मान है, मैं अपने टीम के साथियों और इंग्लैंड की टीमों के प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो सहायक रहे हैं और मुझे अपनी ताकत से खेलने के लिए प्रेरित किये''.
Seeing double! ⭐️
— ICC (@ICC) March 14, 2023
Harry Brook wins the ICC Men’s Player of the Month award for the second time 👏
Details 👇https://t.co/S2JrG8Mavw
कैसा रहा ब्रूक का प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड के खिलाफ, माउंट माउंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट में ब्रूक ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था. पहली पारी में ब्रूक पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आये थे जिनमें उन्होंने 81 गेंदों में 89 रन की तूफानी पारी में खेली थी, जिसमें उन्होंने 15 चौके और एक शानदार छक्का लगाया था.
दूसरी पारी में ब्रूक ने 41 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी, अपनी पारी के दौरान ब्रूक ने सात चौके और दो छक्के लगाये थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट में भी ब्रूक का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, यॉर्कशायर के लिए खेलने वाले ब्रूक ने शानदार शतक लगाया था. ब्रूक ने 176 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 186 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 24 चौके और पांच शानदार छक्के लगाए.
विमेंस कैटेगरी का अवार्ड गार्डनर ने जीता:
फरवरी महीने का विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एशले गार्डनर ने जीता. उन्होंने इस रेस में शामिल, अन्य दो खिलाड़ियों दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट को पीछे छोड़ा.
The winner is... 🏆
— ICC (@ICC) March 14, 2023
Ash Gardner claims the ICC Women’s Player of the Month award for February 2023.
More 👇https://t.co/smMIWkxHGE
ऑलराउंड परफॉरमेंस के दम पर जीता अवार्ड:
ऑस्ट्रेलिया की इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने फरवरी महीने में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया जिस कारण उन्होंने यह अवार्ड जीता. उन्होंने अपनी टीम को T20 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
गार्डनर ने इस टूर्नामेंट में 110 रन ही नहीं बनाए, बल्कि उन्होंने 10 विकेट भी हासिल किये. अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर गार्डनर ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी अपने नाम किया.
गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे. सेमीफाइनल और फाइनल में क्रमश: 31 और 29 का स्कोर बनाया था.
जनवरी में शुभमन गिल ने जीता था यह अवार्ड:
जनवरी मंथ का प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जीता था. उन्होंने इस रेस में हमवतन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को पीछे छोड़ा था. गिल ने वनडे और T20 फॉर्मेट में शानादर प्रदर्शन के दम पर यह अवार्ड जीता था.
ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ' विनर लिस्ट:
माह | विमेंस विनर | मेंस विनर |
अगस्त-2022 | ताहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) | सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) |
सितंबर-2022 | हरमनप्रीत कौर (भारत) | मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) |
अक्टूबर-2022 | निदा डार (पाकिस्तान) | विराट कोहली (भारत) |
नवम्बर-2022 | सिदरा अमीन (पाकिस्तान) | जोस बटलर (इंग्लैंड) |
दिसम्बर-2022 | एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) | हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) |
जनवरी-2023 | ग्रेस स्क्रिवेंस (इंग्लैंड) | शुभमन गिल (भारत) |
फरवरी- 2023 | एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) | हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) |
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation