फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) का 19 जनवरी 2015 को अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उन्होंने लीला सैमसन का स्थान लिया. लीला सैमसन ने जनवरी 2015 में केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
पहलाज निहलानी को तीन साल या अगले आदेश तक, जो पहले हो, के लिए नियुक्त किया गया. केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष का है.
पहलाज निहलानी फिल्म निर्देशक गोविंद निहलानी के भाई हैं. उन्होंने ‘आंखें’, ‘तलाश’, ‘शोला और शबनम’ जैसी फिल्में बनाई हैं.
अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही भारत सरकार ने सेंसर बोर्ड का पुनर्गठन करते हुए नौ अन्य सदस्यों को भी नियुक्त किया. ये सदस्य निम्नलिखित हैं.
केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य
• वाणी त्रिपाठी टिक्कू (भाजपा नेता)
• चंद्र प्रकाश द्विवेदी (फिल्म निर्माता)
• अशोक पंडित (फिल्म निर्माता)
• मिहिर भूटा (पट कथा लेखक)
• सैयद अब्दुल बारी (लेखक)
• रमेश पतांगे (लेखक)
• जॉर्ज बेकर (अभिनेता)
• जीविता (अभिनेत्री-निर्माता)
• एसवी शेखर (अभिनेता)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation