फर्श से अर्श पर पहुंचने की बात चेन्नई के फ़ूड डिलीवरी एक्जक्यूटिव लोकेश कुमार से बेहतर और कौन जान सकता है. इस लड़के की किस्मत मानों रातों रात चमक गयी हो. लोकेश कुमार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक इंटरननेशनल टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया है.
29 वर्षीय लोकेश कुमार जो चेन्नई में फूड डिलीवरी का काम करते थे 48 घंटे के अंदर उनका चयन नीदरलैंड के सपोर्ट-स्टाफ में बतौर नेट गेंदबाज के रूप में हो गया. अब वह आगामी विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस में मदद करेंगे.
क्रिकेट के प्रति लोकेश की अटूट प्रतिबद्धता और इस असाधारण अवसर ने उनके क्रिकेट करियर में एक नया अध्याय खोल दिया है.
Our first training session in India for the #CWC23 began with a small induction ceremony for our four new net bowlers from different parts of India. 🙌 pic.twitter.com/ug0gHb73tn
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) September 20, 2023
2018 से फूड डिलीवरी कर रहे थे लोकेश:
लोकेश 2018 से बतौर फूड डिलीवरी का काम कर रहे थे. लेकिन उनके अन्दर गेंदबाजी की भी कला थी जिसका फायदा उन्हें अब मिला है. लोकेश ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह मेरे करियर के सबसे अनमोल क्षणों में से एक है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक नेट गेंदबाज के रूप में चुने जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि मेरी प्रतिभा को पहचान मिल गई है.
वीडियो अपलोड कर किया था अप्लाई:
लोकेश को नीदरलैंड की क्रिकेट टीम के लिए 4 नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में सेलेक्ट किया गया है. शुरू में वह एक तेज गेंदबाज थे बाद में उन्होंने अपनी भूमिका में बदलाव कर चाइनामैन बॉलर बन गए.
नीदरलैंड मैनेजमेंट ने लोकेश का चयन, भारत के लगभग 10,000 गेंदबाजों के आकलन के बाद किया है. दरअसल नीदरलैंड्स की टीम ने नेट बॉलर के लिए एक विज्ञापन निकाला था. इस भूमिका के लिए उन्होंने एक मोबाइल एप्लिकेशन पर वीडियो उपलोड कर अप्लाई किया था जिसके बाद उनको सेलेक्ट किया गया.
डच खिलाड़ियों को सिखाएंगे स्पिन:
डच खिलाड़ी अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग गए है. लोकेश अलूर में शुरू होने वाली प्री-वर्ल्ड कप ट्रेनिंग में नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी खेलने की कला सिखाएंगे क्योंकि इस वर्ल्ड कप में स्पिन गेंदबाजों का अहम रोल रहने वाला है.
अपने सिलेक्शन से हैरान थे लोकेश:
लोकेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 'यह मेरे करियर के सबसे अनमोल पलों में से एक है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने टीएनसीए थर्ड डिवीजन लीग में भी नहीं खेला है. उन्होंने बताया कि मैंने 4 साल तक पांचवें डिवीजन में खेला और इंडियन ऑयल (आरओ) एस एंड आरसी (चौथा डिवीजन) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
डच टीम ने शानदार स्वागत किया:
लोकेश ने बताया कि नीदरलैंड टीम ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले नेट गेंदबाजों से बातचीत करते हुए डच खिलाड़ियों ने कहा कि यह आपकी टीम है. नीदरलैंड एक रहस्यमयी स्पिनर की तलाश में थी. शायद लोकेश के साथ उनकी यह तलाश पूरी हो गयी है.
इन चार खिलाड़ियों को मिला मौका:
नीदरलैंड्स की टीम ने वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए जिन चार नेट गेंदबाजों को चुना है उनमें लोकेश के साथ तीन अन्य को भी मौका मिला है-
- लोकेश कुमार (चेन्नई)
- राजमणि प्रसाद (हैदराबाद)
- हेमंत कुमार (चुरू, राजस्थान)
- हर्ष शर्मा (कुरुक्षेत्र, हरियाणा)
Thank you for the overwhelming response to our net bowlers hunt, India. Here the 4 names who will be part of the team's #CWC23 preparations. 🙌 @ludimos pic.twitter.com/arLmtzICYH
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) September 19, 2023
इसे भी पढ़ें:
जानें ODI Cricket World Cup 2023 का Golden Ticket क्यों है इतना खास?
पद्म अवार्ड्स के तर्ज पर शुरू हुआ 'Rashtriya Vigyan Puraskar', यहां देखें अवार्ड्स की सभी कैटेगरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation