Current Affairs Quiz In Hindi 22 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, अटल इनोवेशन मिशन, नेशनल मैंगो डे से जुड़े सवाल शामिल हैं.
1. जगदीप धनखड़ ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अपना इस्तीफा दिया?
A) अनुच्छेद 52
B) अनुच्छेद 74
C) अनुच्छेद 67(a)
D) अनुच्छेद 356
1. C) अनुच्छेद 67(a)
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित पत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए संविधान के अनुच्छेद 67(a) के तहत अपने इस्तीफे की घोषणा की है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 63 में उपराष्ट्रपति पद का स्पष्ट उल्लेख किया गया है।
2. महाराष्ट्र सरकार और किस संस्थान ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे
B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मुंबई
C) भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), नागपुर
D) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), दिल्ली
2. A) भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे
महाराष्ट्र सरकार और भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे ने मिलकर एक समझौता किया है ताकि राज्य में ग्रामीण एवं उभरती प्रतिभाओं को नई अवसर मिल सकें। इस MoU का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों और नई प्रतिभाओं को फिल्म और टेलीविजन जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में प्रशिक्षण और अवसर प्रदान कर रचनात्मक अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।
3.अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के नए मिशन निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) डॉ. चिंतन वैश्णव
B) अमिताभ कांत
C) दीपक बगला
D) अरविंद पानगढ़िया
3. C) दीपक बगला
दीपक बगला (Deepak Bagla) ने 21 जुलाई 2025 को अटल इनोवेशन मिशन के मिशन निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। वे डॉ. चिंतन वैश्णव का स्थान लेंगे, जिन्होंने AIM को चार वर्षों तक सफलतापूर्वक नेतृत्व दिया। डॉ. चिंतन वैश्णव के नेतृत्व में AIM ने 10,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित किए और भारत की ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग को 86 से सुधार कर 39 तक पहुंचाया, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
4. हाल ही भारतीय सेना के लिए अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप किस देश से मिली है?
A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) यूएसए
D) रूस
4. C) यूएसए
अमेरिकी एयरोस्पेस दिग्गज बोइंग ने भारतीय सेना को तीन अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर सौंपे है। यह भारतीय सेना को छह अपाचे हेलीकॉप्टर देने के अनुबंध का हिस्सा था। अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर उन्नत लड़ाकू क्षमताओं से लैस होते हैं और इन्हें शामिल करने से सेना की सीमावर्ती और युद्धक संचालन क्षमता में भारी इजाफा होगा।
5. नेशनल मैंगो डे हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
A) 20 जुलाई
B) 21 जुलाई
C) 22 जुलाई
D) 23 जुलाई
5. C) 22 जुलाई
नेशनल मैंगो डे हर साल 22 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य आम के स्वाद, इसकी सांस्कृतिक विरासत और सेहतमंद गुणों को लोगों के बीच प्रचारित करना है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation