प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि, केरल में देश की पहली वॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. इसके तहत कोच्चि व आसपास के 10 द्वीपों पर लोगों का सफ़र सुगम होगा.
इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी मौजूद थे. इस सेवा के शुरू होने से कोच्चि में व उसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रदुषण से भी आजादी मिलेगी.
इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई साथ ही कुछ नई सुविधाओं का उद्घाटन भी किया.
First Vande Bharat Express of Kerala, water metro in Kochi and other initiatives launched today will further the state's development journey. pic.twitter.com/9mrLOSG1Wy
— PMO India (@PMOIndia) April 25, 2023
भारत की पहली वॉटर मेट्रो:
भारत में इस तरह की सुविधा का पहली बार संचालन किया जा रहा है. जो देश के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा साथ ही पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा.
इस मेट्रो सुविधा में बैटरी से संचालित वातानुकूलित इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बोट के सफ़र का आनंद उठाया जा सकता है.
यह वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट केरल सरकार और जर्मन एजेंसी KFW की फंडिंग से शुरू किया गया है. जिसमें केरल सरकार ने 100 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये है.
यह वॉटर मेट्रो कोच्चि के 10 द्वीपों को जोड़ेगा, साथ ही यह 78 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, इस मेट्रो में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स जोड़ी गयी है. इसके संचालन के लिए 38 टर्मिनल भी बनाए गए हैं.
इसका पहला रूट हाई कोर्ट-वायपिन है जिस पर 26 अप्रैल सुबह 7 बजे से संचालन किया शुरू हो गया है. इसका दूसरा रूट वायटिला-कक्कनाड टर्मिनल है जिस पर 27 अप्रैल की सुबह 7 बजे से परिचालन शुरू किया जायेगा.
इसके पहले रूट के लिए 20 रुपये और दूसरे रूट के लिए 30 रूपये किराया निर्धारित किया गया है. इनका संचालन हर 15 मिनट के अन्तराल पर किया जायेगा.
बढ़ रही भारत की आत्मनिर्भरता:
इस तरह की सेवा के संचालन से जलमार्ग के विकास को भी बढ़ावा मिल रहा है. साथ ही प्रदूषण और ट्रैफिक से भी लोगों को निजात मिलेगी. साथ ही एनर्जी एफिशिएंसी के क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भरता हासिल करेगा.
इस सुविधा के बेहतर संचालन के लिए आस-पास के सड़क मार्गो का भी विकास किया जा रहा है, जिससे लोगों को वॉटर मेट्रो तक पहुँचने में आसानी हो. इस सुविधा से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस:
पीएम मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसका संचालन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच किया जायेगा. यह राज्य के 11 ज़िलों को कवर करेगी. गौरतलब है कि यह देश की 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है.
Terrific Thrissur! https://t.co/mZRulj6BLe
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2023
देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क का शिलान्यास:
पीएम ने केरल में देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क का शिलान्यास भी किया.जिसके निर्माण में ₹1,515 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है. यह साइंस पार्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा पर आधारित संस्थानों को सुविधा प्रदान करेगा.
Glimpses from the programme in Thiruvananthapuram where various development works were launched. pic.twitter.com/sprEVMAjee
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2023
नमो मेडिकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन:
पीएम मोदी ने दादरा एवं नगर हवेली और दमन व दीव भी पहुंचे जहां उन्होंने सिलवासा में नमो मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया. यह इंस्टीट्यूट ₹203 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.
यह इस क्षेत्र का पहला मेडिकल कॉलेज है. इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने ₹4,850 करोड़ से अधिक की 96 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation