मां का इस दुनिया में सबसे उंचा स्थान माना जाता है. सभी के जीवन में मां का अलग ही महत्व होता है. इन्ही मूल भावनाओं को बनाये रखने के लिए प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है.
यह दिवस दुनिया में मां को सम्मान देने और मां की अहमियत को बताने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस पर कई प्रकार के आयोजन किये जाते है और लोग अपने जीवन में मां के रोल के बारें में लोगों को बताते है.
इस वर्ष 14 मई को मनाया जायेगा:
मदर्स डे प्रतिवर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. जो इस बार 14 मई को मनाया जायेगा. कई देशों ने इस दिवस को मान्यता देते हुए इस दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा भी कर दी है.
मदर्स डे का क्या है इतिहास?
मदर्स डे का इतिहास काफी पुराना है, इसकी शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में 20वीं शताब्दी में हुई थी. वर्ष 1907 में एक सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना जार्विस ने अपनी मृत मां, एन रीव्स जार्विस की याद में मेमोरियल सेवा की शुरुआत की थी.
20वीं शताब्दी में इस तरह की पहल अपने आप में एक अनोखी शुरुआत थी. इसके तहत अन्ना जार्विस सामुदायिक आयोजन करती थी और स्वास्थ्य और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के समूह को इकट्ठा करती थीं.
अन्ना ने इस पहल को आगे बढ़ाने और इस दिन को छुट्टी के रूप में राष्ट्रीय कैलेंडर में शामिल करने का भी संकल्प लिया था.
पत्र-लेखन अभियान हुआ था प्रभावी:
उन्होंने इस पहल को और मजबूत बनाने के लिए एक पत्र-लेखन अभियान शुरू किया था. साथ ही दुनिया में मां के सम्मान में एक दिवस के स्थापना की मांग की थी.
1914 में विल्सन ने दी मान्यता:
इसके आयोजन के तहत 1912 तक इस दिवस के पक्ष में व्यापक रूपरेखा तैयार की गयी थी. अन्ना के प्रयासों को तब महत्वपूर्ण सफलता मिली जब 1914 में तत्कालीन राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मई में दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में नामित किया.
मदर्स डे अब ग्लोबल लेवल पर मनाया जाने लगा है. इस दिवस को महत्व देने के लिए कई देशों ने इस दिन अवकाश की भी घोषणा कर दी है. यह दिवस अब भारत में भी बहुत ही प्रभावी रूप में मनाया जाता है.
मदर्स डे का महत्व:
इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मां के प्रति सच्ची श्रद्धा और सम्मान के भाव को महत्व देना है. साथ ही मां के संघर्षों और बच्चों के पालन में आने वाली चुनौतियों के बारें में लोगों को बताना है.
यह दिवस माताओं के प्रति प्रशंसा और प्यार दिखाने के लिए समर्पित है. साथ ही यह बच्चों को पालने और अपने परिवारों और समुदायों में मां की अहम भूमिका, मेहनत, त्याग और समर्पण का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है.
किस तरह से करें सेलिब्रेट?
मां शब्द अपने आप में ही व्यापक है. इसको आप मदर्स डे को कई तरीके से मना सकते आप अपनी मां के साथ कही घुमने का प्लान कर सकते है. साथ ही पिकनिक जैसे विभिन्न प्रकार के आयोजन कर सकते है और मां के साथ स्पेशल समय व्यतीत कर सकते है.
इस दिन आप अपनी मां को स्पेशल गिफ्ट दे सकते है. साथ ही मां के लिए कोई सरप्राइज भी प्लान कर सकते है और पसंदीदा गानों के लिए म्यूजिक सेट भी गिफ्ट कर सकते है.
इस दिन आप घर पर मां के लिए स्पेशल डिश बना सकते है और मां के लिए इस दिन को स्पेशल बना सकते है. वैसे भी इस भागदौड़ भरी लाइफ स्टाइल में किसी के पास समय नहीं है, ऐसे में मां के साथ समय बिताना काफी यादगार साबित होगा.
इसे भी पढ़ें:
युजवेंद्र चहल IPL में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, देखें लिस्ट
IPL Points Table 2023: अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट
IPL में 7,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली, रोहित के नाम यह रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation