राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचते हुए आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब वह संयुक्त रूप से ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है.
चहल ने यह उपलब्धि रविवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल किया. चहल ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके.
Apna time aagaya, Yuziiiii pic.twitter.com/EHkIgjGoGu
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 7, 2023
RR ने बनाया जयपुर में सबसे बड़ा IPL टोटल:
राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के स्टेडियम में शानदार खेल दिखाते हुए जयपुर में सबसे बड़ा आईपीएल टोटल बना दिया है. कल खेले गये मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 214/2 का विशाल स्कोर बनाया जो जयपुर का सबसे बड़ा टोटल भी बन गया.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने 59 गेंदों में शानदार 95 रनों की पारी खेली. इससे पहले जयपुर में पिछला सबसे बड़ा आईपीएल टोटल 202/5 था जिसे राजस्थान की ही टीम ने सीएसके के खिलाफ इसी सीजन में बनाया था.
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट:
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे पहले ड्वेन ब्रावो का नाम आता है. ब्रावो ने 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट लिए है. वही उनके रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए युजवेंद्र चहल ने 183 विकेट 142 मैचों में ही हासिल कर लिया.
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज:
क्र सं | खिलाड़ी | मैच | विकेट |
1 | युजवेंद्र चहल | 142 | 183 |
2 | ड्वेन ब्रावो | 161 | 183 |
3 | पीयूष चावला | 175 | 174 |
4 | अमित मिश्रा | 160 | 172 |
5 | रविचंद्रन अश्विन | 195 | 171 |
6 | लसिथ मलिंगा | 122 | 170 |
7 | भुवनेश्वर कुमार | 156 | 163 |
8 | सुनील नरेन | 158 | 159 |
9 | हरभजन सिंह | 163 | 150 |
10 | रविन्द्र जडेजा | 221 | 147 |
यशस्वी जायसवाल ने बनाया यह रिकॉर्ड:
राजस्थान के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल आईपीएल में 1,000-रन बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है. यशस्वी ने यह उपलब्धि 21 वर्ष 130 दिनों की उम्र में हासिल की. सबसे कम उम्र में 1000 आईपीएल रन बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है. ऋषभ ने यह उपलब्धि 20 वर्ष 218 दिन की उम्र में ही हासिल कर ली थी.
(almost 500 runs this season itself. 😋💗)
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 7, 2023
इस सीजन 17 विकेट ले चुके है चहल:
आईपीएल 2023 में चहल अब तक 17 विकेट ले चुके है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेल चुके है. आईपीएल 2023 में अभी तक सबसे अधिक विकेट मोहम्मद शमी ने लिया है उनके नाम 19 विकेट दर्ज है. साथ ही उनके टीममेट राशिद खान और चेन्नई के तुषार देशपांडे के नाम भी अभी तक 19 विकेट दर्ज है.
हैदराबाद का सबसे बड़ा सफल रन चेज़:
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा था. 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 217 रन बना लिया. हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 55 रन बनाये. वही ग्लेन फिलिप्स ने धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 07 गेंदों में महत्वपूर्ण 25 रन बनाये.
संदीप शर्मा ने इस रोमांचक मैच में अब्दुल समद को तो आउट कर दिया था लेकिन वह नो-बॉल हो गयी, जिसके बाद समद ने फ्री-हिट पर छक्का जड़ दिया और हैदराबाद की जीत सुनिश्चित कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation