हमारा समुद्र रहस्यों से भरा हुआ है जिसके बारें में जन पाना मानव के लिए हमेशा चुनौती बना रहता है. इसी कड़ी में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्र तट पर एक रहस्यमयी और अज्ञात विशाल धातु का ऑब्जेक्ट देखा गया है, जो बहता हुआ तट के पास आ गया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है.
स्थानीय पुलिस संघीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस रहस्यमयी ऑब्जेक्ट की मूल जानकारी जुटाने में लगा हुआ है. साथ ही पुलिस ने लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी है. पुलिस ने आगे कहा कि हम सभी से किसी भी निष्कर्ष पर न पहुंचने की अपील करते हैं.
A giant mysterious metal cylinder has left locals stumped after the debris appeared suddenly on the shoreline of WA's Midwest.
— 10 News First Perth (@10NewsFirstPER) July 17, 2023
The huge metal object was found on a beach near Green Head on Sunday, with local residents reporting the suspicious item to police.
The item is… pic.twitter.com/XzUhAGznna
कैसा है यह रहस्यमयी ऑब्जेक्ट:
यह ऑब्जेक्ट धातु का बना विशालकाय सिलेंडर जैसा ऑब्जेक्ट है. जो बहता हुआ तट के पास आया है. मध्य पश्चिमी तट में ग्रीन हेड शहर के पास निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. इसके बारें में लोगों द्वारा अलग-अलग अनुमान लगाये जा रहे है. ग्रीन हेड समुद्र तट ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ से लगभग 250 किमी दूर है.
यह दो मीटर लंबी बेलनाकार वस्तु ज्यूरियन खाड़ी के उत्तर में एक सुदूर समुद्र तट पर पाई गई है. डब्ल्यूए टुडे के अनुसार, पुलिस वस्तु की पहचान करने के लिए सेना के साथ काम कर रही है. इसकी जांच में ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी भी शामिल ही गयी है. साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह एक विदेशी अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान का भाग है.
सोशल मीडिया पर विडियो हुई वायरल:
सोशल मीडिया पर इसकी विडियो वायरल हो गयी है जो दुनिया के सभी लोगों को आश्चर्य में डाल रखा है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह किसी बड़ी वस्तु का क्षतिग्रस्त हिस्सा है. इसका निचला आधा भाग अपने मूल स्थान से फटा हुआ प्रतीत होता है, और इसके तार और केबल इससे अलग हो गए है.
क्या यह यूएफओ है?
कई लोग इसे यूएफओ से जोड़कर देख रहे है लेकिन इसकी सही जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. कुछ का कहना है कि यह लापता मलेशियाई MH 370 उड़ान से जुड़ा हुआ है. यह विमान 2014 में 239 यात्रियों के साथ पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट से लापता हो गया था.
अफवाहें यह भी यह कि यह वाणिज्यिक विमान से जुड़ा हुआ कोई ऑब्जेक्ट है. इसके सम्बन्ध में पुलिस विभिन्न राज्य और संघीय एजेंसियों के साथ सहयोगात्मक प्रयास कर इसके बारें में जानकारी एकत्र करने में लगी हुई है.
इसरो से भी इसे जोड़ रहे लोग:
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह भारत के उपग्रह प्रक्षेपण का हिस्सा हो सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार यह भारतीय प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) रॉकेट का ईंधन टैंक भी हो सकता है. भारत का नवीनतम PSLV मिशन PSLV-55 था जिसे इस वर्ष अप्रैल में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था.
तीन सप्ताह में दूसरी घटना:
इस वर्ष जून के महीने में पर्थ के उत्तरी समुद्र तट पर एक रहस्यमयी मिसाइल के आकार की वस्तु तैरती हुई पाई गयी थी. तीन सप्ताह के भीतर इस प्रकार की यह दूसरी घटना है जो लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है. ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल के कर्मियों ने इसे विस्फोट के माध्यम से खत्म करना पड़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation