Vishwakarma Yojana: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कुशल श्रमिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और शहरी गरीबों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 10वीं बार तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विश्वकर्मा योजना की घोषणा की. विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojana) को 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा.
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री @MeNarayanRane ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा विश्वकर्मा योजना की घोषणा की प्रशंसा की
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2023
विवरण: https://t.co/1XWAOaOC7K#IndependenceDay2023
क्या है विश्वकर्मा योजना?
यह योजना ओबीसी समुदाय से संबंधित पारंपरिक श्रमिकों और शिल्पकारों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है. इस योजना में शुरुआत में 13,000 करोड़ रुपये से 15,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा. इसके तहत सुनारों, लोहारों, धोबियों, हेयर-ड्रेसर और कामगारों के विकास को सुनिश्चित किया जायेगा.
पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य:
पीएम विश्वकर्मा योजना को कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने के लिए लांच किया गया है. जिसके परिणामस्वरूप ऐसे श्रमिकों, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े समुदायों, महिलाओं, ट्रांसजेंडर और समाज के अन्य कमजोर वर्गों से संबंधित लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा.
विश्वकर्मा योजना के लाभ:
इस योजना से शिल्प कौशल में शामिल लोगों को सीधा लाभ होगा साथ ही श्रमिकों सहित बड़े पैमाने पर समाज के कमजोर वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते है. बजट 2023 में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की गई थी.
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें:
पीएम किसान सम्मान योजना: प्रधानमंत्री ने अपने 10वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान पहले शुरू की गई योजनाओं के बारे में भी बात की, जिनसे देश के नागरिकों को लाभ हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत देश के किसानों के खातों में 2.5 लाख करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई.
पीएम स्वनिधि योजना: अपने संबोधन में आगे उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई सरकारी योजनाओं ने 13.5 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद की है.
आयुष्मान भारत योजना: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र ने इलाज के लिए धन की कमी वाले लोगों के लिए चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 70,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
जल जीवन मिशन: जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का उपयोग पहले ही किया जा चुका है.
पीएम आवास योजना (शहरी): इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की भी चर्चा की, साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना का विस्तार किया जा सकता है जो इस साल दिसंबर में समाप्त होने वाली है. मौजूदा योजना के तहत लाभार्थियों को घरों के विकास के लिए केंद्रीय सहायता और ब्याज सब्सिडी मिलती है.
नीति सही, रीति नयी।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
गति सही, राह नयी।
चुनो चुनौती
सीना तान
जग में बढ़ाओ
देश का नाम। pic.twitter.com/F14Xhh4svr
इसे भी पढ़ें:
Chandrayaan-3 के बाद लांच हुआ Luna-25 मिशन कैसे चंद्रमा पर पहले पहुंचेगा? जानें
किस पीएम ने लाल किले से सर्वाधिक बार फहराया है तिरंगा?
दिवाली के दिन भारत खेलेगा वर्ल्ड कप मैच, इस दिन से शुरू होगी भारत के मैचों के टिकटों की बिक्री
Comments
All Comments (0)
Join the conversation