डेनिस लिलि ने वेतन बढ़ाने से मना किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी के कोच पद से 8 मई 2014 को इस्तीफा दे दिया.
उन्हें वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अंशकालिक आधार पर मार्गदर्शन और कोचिंग सलाह देने के लिए नियुक्त किया गया था. टीम में उनकी भूमिका ने मिशेल जॉनसन के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने पैट कमिंस और जेम्स फॉल्कनर के साथ भी काम किया था.
उनके मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड को 5–0 हराया था. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को 2–1 से मात दी थी. इन दो मैचों की जीत में जॉनसन की महत्वपूर्ण भूमिका थी.
डेनिस लिलि के बारे में
डेनिस लिलि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 70 टेस्ट मैचों (132 पारियां) में 355 टेस्ट विकेट लिए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation