फरवरी 2015 के पहले सप्ताह में नागासाकी स्थित जापान का हेन्न ना होटल (यानी अजीब होटल) ने दुनिया के पहले रोबोट स्टाफ वाले होटल के खोलन की घोषणा की. यह होटल 17 जुलाई 2015 को खुलेगा और इससे संचालन लागत बहुत कम हो जाएगी.
होटल जापान के नागासाकी प्रान्त में हुईस टेन बॉश थीम पार्क ( नीदरलैंड शहर के बाद) के साथ आएगा.
पहले चरण में होटल एक दो मंजिला इमारत में होगी और इसमें 72 कमरे होंगे. दूसरे चरण में जो कि 2016 मे पूरा होगा,72 अतिरिक्त कमरे और जोड़े जाएंगे.
होटल को जापान के ओसाका यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित और जापान की रोबोटिक्स कंपनी काकारो द्वारा निर्मित किया गया है. इनमें से अधिकांश एक्ट्रॉयड रोबोट युवा जापानी महिलाओं की तरह लगते हैं।
होटल की विशेषताएं
- इसमें आंशिक रूप से एक्ट्रॉयड एंड्रॉयड्स वाले स्टाफ होंगे, मानव जैसे रोबोट जो मेहमानों को नमस्कार करने, उनका सामान कमरे तक पहुंचाने और उनके लिए कॉफी बनाने का काम करेंगे.
- ये रोबोट जापानी, चीनी, कोरियाई और अंग्रेजी भाषा बोलने में सक्षम होंगे.
- रोबोट होटल में कई अलग– अलग काम करेंगें जैसे तीन रोबोट बतौर रिसेप्शनिस्ट, चार रोबोट सर्विस एंड पॉर्टर (सेवा एवं कुली) का काम करने वाले होंगे और अन्य सफाई जैसे सेवक कार्य में लगे हुए होंगे.
- होलट के कमरे चेहरा पहचान तकनीक वाला होगा और मेहमान जरूरत पड़ने पर टैबलेट के जरिए अनुरोध कर सकेंगे.
- कमरे का तापमान एयर कंडीशनिंग की बजाए एक विकिरण पैनल द्वारा समायोजित किया जाएगा. कमरों में पैनल शरीर तापमान को माप लेगा और उसी हिसाब से तापमान समायोजित कर देगा.
- संचालन लागत को कम करने के लिए सौर ऊर्जा और अन्य ऊर्जा बचत सुविधाओं का प्रयोग किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation