दिल्ली एयरपोर्ट का नया टर्मिनल
दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा टर्मिनल:
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का उद्घाटन होने के साथ ही यह एयरपोर्ट दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन गया है। अभी तक इस एयरपोर्ट में प्रतिवर्ष 1 करोड़ यात्री ही आते-जाते थे लेकिन अब प्रतिवर्ष कुल 3.4 करोड़ यात्री यहां आ-जा सकेगे।
आईजीआई एयरपोर्ट सेवाओं के लिहाज से दुनिया के बेहतरीन एयरपोर्र्टों में 2007 में 101वें स्थान पर और 2010 में 21वें स्थान पर है।
पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप
टर्मिनल-3 देश में निजी और सरकारी क्षेत्र के बीच साझेदारी का सबसे बड़ा उदाहरण है। इसे एयरपोर्ट टर्मिनल की बंगलौर स्थित जीएमआर ग्रुप के नेतृत्व में बनाया गया है और इसे बनाने में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जर्मनी के फ्रापोर्ट और मलेशिया एयरपोर्ट होल्डिंग भी शामिल थे।
बढ़ रहा है भारतीय विमानन बाजार
हाल के वर्र्षों में भारत विमानन के क्षेत्र दुनिया के सबसे बड़ों बाजारों में से एक हो गया है। वर्ष 1990 में भारत में मात्र दो विमानन कंपनियां ही काम कर रही थीं जबकि आज इनकी संख्या 10 हो गई है। पहले भारतीय विमानन क्षेत्र में मात्र 100 थे जबकि वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर लगभग 400 हो गई है। भारत के विमानन क्षेत्र में लगभग 120 अरब डॉलर के पूँजी निवेश की गुंजाइश है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation