चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार ने नर्स ग्रेड-II के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 15 अक्तूबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि
रजिस्ट्रेशन बंद होने की तिथि : 15 अक्तूबर 2013
पदों का विवरण
पद का नाम : नर्स ग्रेड-II
• एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर : 1294 पद
• डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर : 825 पद
• जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर : 606 पद
पदों की कुल संख्या : 2725 पद
आवेदन-शुल्क
रु.100/- सामान्य/ओबीसी/बाहरी अभ्यर्थियों के लिए और रु. 50/- एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी को बी.एससी (नर्सिंग), 'ए' ग्रेड नर्स अवश्य होना चाहिए.
आयु-सीमा
01 अक्तूबर 2013 को अभ्यर्थी की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतनमान
रु.13050/- प्रतिमाह.
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थियों को निर्धारित फॉर्मेट में ऑनलाइन आवेदन-पत्र 15 अक्तूबर 2013 भेजना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट हैं : http://medicaleducation.rajasthan.gov.in या http://www.recruitmentnursemctest.rajasthan.gov.in
Comments
All Comments (0)
Join the conversation