यूपी बोर्ड फिर से कुछ नकारात्मक कारणों से सुर्ख़ियों में है | उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड ने UP Board 2017 परीक्षा के लिए 214 परीक्षा कन्द्रों को डिबार कर दिया | इन कन्द्रों को डिबार करने का कारण कन्द्रों में विद्यार्थियों को काफी छूट देना और सही तरीके से वेरीफिकेशन और इंस्पेक्शन का न होना है |
इन्हीं कारणों को मद्दे नज़र रखते हुए गवर्मेंट ने इन केन्द्रों को ब्लैक लिस्ट कर दिया | क्यूंकि छात्रों के आने वाले भविष्य के लिए काफी ज़रूरी है, की वह अपने योग्यता के अनुसार आगे बढ़े | यह कहने का बस एक ही सीधा मतलब है, की आज कल छात्रों को ऐसा लगता है, की अच्छे मार्क्स से पास होकर आसानी से अच्छी नौकरी मिल सकती है, या सरकारी नौकरी के लिए एलिजिबल हैं, जैसा की हमने देखा की छात्र इस तरीके से परीक्षा दे कर अगर अच्छे मार्क्स से पास होते हैं, और आगे भी शिक्षा क्षेत्र जैसे टीचर्स, कोउन्सेलर्स की जॉब करते हैं तो सही जानकारी नही होने की वजह से छात्रों को सही मार्गदर्शन नही दे पाते, इसी तरह एनी जॉब में भी नौकरी तो मिल जाती है लेकिन योग्यता न होने के कारण सही तरीके से आगे बढ़ नही पाते |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation