इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर (IIIT-NR) की B.tech छात्रा राशि बग्गा ने प्रति वर्ष 85 लाख रुपये का जॉब पैकेज हासिल करके इतिहास रच दिया है। यह 2023 में IIIT-NR के किसी भी छात्र को दिया जाने वाला अभी तक का सबसे अधिक पैकेज है।राशि की ये उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत है, बल्कि IIIT-NR के किसी छात्र द्वारा स्वीकार किए गए उच्चतम वेतन पैकेज का प्रतीक है, जिससे 2023 के लिए संस्थान के प्लेसमेंट रिकॉर्ड में एक अभूतपूर्व बेंचमार्क स्थापित हुआ है।
राशि को मिला अभी तक का सबसे अधिक पैकेज
आईआईआईटी, नया रायपुर की बी.टेक स्टूडेंट ‘राशि बग्गा’ को प्रति वर्ष 85 लाख रुपये का जॉब पैकेज मिला है। ये इस संस्थान में अभी तक का सबसे हाईएस्ट पैकेज माना जा रहा हैI मुख्य बात ये है कि, राशि बग्गा को कुछ दिन पहले ही एक अन्य कंपनी ने भी अच्छा पैकेज ऑफर किया था,लेकिन राशि बग्गा को अन्य नौकरियों का में अधिक इंटरेस्ट था जिससे उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया, और आखिरकार वह रिकॉर्ड जॉब ऑफर हासिल करने में सफल रहीं।
आईआईआईटी के मीडिया अधिकारी ने कहा है कि, “ राशि बग्गा अन्य नौकरी साक्षात्कारों में शामिल होने में रुचि रखती थीं, हालांकि वह अपनी पिछली नौकरी में मिलने वाली राशि से भी संतुष्ट थीं।”
राशि पूर्व में बेंगलुरु के अमेज़ॅन कंपनी में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर इंटर्न के रूप में जुलाई 2023 में काम कर चुकी हैं वर्तमान में वो एक प्रोडक्ट सेफ्टी इंजीनियर के रूप में एटलसियन में कार्य कर अपनी अपनी योग्यता शेयर कर रहीं हैंI
पिछले वर्षों में भी मिला है छात्रों को बेहतरीन पैकेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस कंपनी ने इस साल राशि बग्गा को चुना है, उसी कंपनी ने पिछले साल IIIT-NR से चिंकी कार्दा को 57 लाख रुपये सालाना पैकेज पर चुना थाI चिंकी कार्दा को दिया जाने वाला वेतन उनके बैच में सबसे अधिक पैकेज था। आईआईआईटी-एनआर के एक अन्य छात्र, योगेश कुमार भी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर की भूमिका के लिए 56 लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी की पेशकश प्राप्त करने में सफल रहे हैं। योगेश कुमार को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव मिला है।
2020 में, IIIT-NR के छात्र, रवि कुशाशवा को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी से 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की नौकरी की पेशकश मिली थी, लेकिन वह COVID-19 महामारी के कारण कंपनी में शामिल नहीं हो सके। आईआईआईटी-एनआर के प्लेसमेंट कार्यालय के अनुसार, इस वर्ष के बैच के लिए औसत सीटीसी को संशोधित कर 16.5 लाख रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है और औसत सीटीसी 13.6 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
परिवार से मिला पूरा सहयोग:
राशि बग्गा बिलासपुर की रहने वाली हैं इनके पिता शरणजीत बग्गा एक सरकारी टीचर और माँ मनीषा बग्गा एक हॉउस वाइफ हैंI राशि अपनी बताती हैं कि उन्हें इंजीनियरिंग की प्रेरणा अपने भाई से मिली हैI राशि ने बी.टेक दूसरे वर्ष से ही इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी थी I
Comments
All Comments (0)
Join the conversation