IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम होगा ‘Gujarat Titans’, जानें सबकुछ

Feb 13, 2022, 14:55 IST

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या, राशिद खान एवं शुभमन गिल को अपने पाले में शामिल कर चुकी है. 

IPL 2022: Ahmedabad franchise named 'Gujarat Titans'
IPL 2022: Ahmedabad franchise named 'Gujarat Titans'

भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपनी टीम के नाम का घोषणा कर दिया है. आईपीएल की इस नई टीम का नाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) रखा गया है. इस टीम का सीवीसी कैपिटल के पास मालिकाना हक है. सीवीसी कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी हासिल की थी. आईपीएल 2022 का ऑक्शन 12 फरवरी और 13 फरवरी के बीच बैंगलोर में होने वाला है.

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या, राशिद खान एवं शुभमन गिल को अपने पाले में शामिल कर चुकी है. टीम ने हार्दिक पंड्या एवं राशिद खान को 15-15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. इस टीम के कप्तान भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बनाया गया हैं.

इस साल ये दस टीमें IPL में हिस्सा लेंगी

मुंबई इंडियंस (MI)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

पंजाब किंग्स (PBKS)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

गुजरात टाइटन्स

लखनऊ सुपर जायंट्स

इनके साथ ही टीम के मुख्य कोच और मेंटर का भी घोषणा काफी पहले हो चुका है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस टीम के हेड कोच बनाए गए हैं. वहीं, भारतीय टीम को विश्व कप विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी गुजरात से एक टीम आईपीएल का हिस्सा रह चुकी है. आईपीएल साल 2016 और साल 2017 में पुणे और राजकोट की फ्रेंचाइजी IPL में शामिल हुई थी. चेन्नई सुपरकिंग्स एवं राजस्थान रॉयल्स के सस्पेंड होने पर ऐसा हुआ था. राजकोट फ्रेंचाइजी ने अपना नाम गुजरात लॉयंस रखा था. इस टीम में सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा जैसे प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी थे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News