Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में इंडिगो एयरलाइन, अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. एक हजार वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली टीम निम्न में से कौन बन गयी है?
a. पाकिस्तान
b. भारत
c. बांग्लादेश
d. ऑस्ट्रेलिया
2. भारत रत्न से सम्मानित निम्न में से किस प्रसिद्ध गायक का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. लता मंगेशकर
b. आशा भोंसले
c. अनुराधा पौडवाल
d. अलका याग्निक
3. किस देश के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो द्वारा कैबिनेट के फिर से पुनर्गठन की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद देश के नए प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर ने इस्तीफा दे दिया?
a. पेरू
b. मेक्सिको
c. ब्राजील
d. यमन
4. इंडिगो एयरलाइन का नया प्रबंध निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. राहुल भाटिया
c. अनिल कुमार
d. मोहन अग्निहोत्री
5. किस टीम ने इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप पांचवी बार जीत लिया है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. भारत
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'एक देश एक राशन कार्ड' (One Nation One Ration Card) योजना को लागू कर दिया है?
a. दिल्ली
b. उत्तर प्रदेश
c. गोवा
d. छत्तीसगढ़
7. भारत के निर्यात आयात बैंक (EXIM) और श्रीलंका सरकार ने कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर
b. 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर
c. 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर
d. 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर
8. अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Day of Human Fraternity) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 4 फरवरी
d. 20 अगस्त
उत्तर-
1. b. भारत
भारतीय टीम 1000 वनडे खेलने वाली पहली टीम है. भारत ने अपना पहला वनडे साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मामले में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया (958) और पाकिस्तान (936) का नाम आता है. वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज दूसरे नंबर पर हैं. भारत के गेंदबाजों ने वनडे में अब तक कुल 6592 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 6657 विकेट लिए हैं.
2. a. लता मंगेशकर
प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का 06 फरवरी 2022 को मुंबई में निधन हो गया. वे 92 साल की थीं. लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. लता मंगेशकर ने साल 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है. इसके अतिरिक्त उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण एवं दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
3. a. पेरू
पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो द्वारा कैबिनेट के फिर से पुनर्गठन की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद देश के नए प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर ने इस्तीफा दे दिया. कैस्टिलो की सरकार में छह महीनों में तीसरे प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर ने कहा कि वह ‘‘अखबारों के निशाने पर’’ हैं. वे पिछले 42 वर्षों में पेरू के सबसे कम समय तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री हैं.
4. b. राहुल भाटिया
भारतीय एयरलाइन, इंडिगो (IndiGo) ने अपने सह-संस्थापक और प्रमोटर राहुल भाटिया को तत्काल प्रभाव से कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया है. वे इंडिगो के पहले एमडी हैं, क्योंकि इससे पहले कंपनी का कोई प्रबंध निदेशक नहीं था. रोनोजॉय दत्ता इंडिगो के सीईओ हैं.
5. d. भारत
सर विवियन रिचर्डस मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच 05 फरवरी 2022 को खेले गए अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पस्त करते हुए पांचवी बार खिताब अपने नाम किया. भारत ने अब तक इसे साल 2000, साल 2008, साल 2012, साल 2018 और साल 2022 में इसे जीता. आस्ट्रेलिया ने अब तक तीन (साल 1988, साल 2002, साल 2010) बार इसे जीता है और वे दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम के नाम सबसे ज्यादा पांच विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड भी है. उसके बाद यह खिताब ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार जीता है. भारतीय टीम इस साल विश्व कप में सबसे अच्छा फॉर्म में थी.
6. d. छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार ने 'एक देश एक राशन कार्ड' (One Nation One Ration Card) योजना को लागू कर दिया है. इससे खाद्य कानून के अंतर्गत राज्य के पात्र उपभोक्ता अपने खाद्यान्न का कोटा देशभर में किसी भी राशन की दुकान से ले सकेंगे. छत्तीसगढ़इसके साथ ही ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्रशासित प्रदेश बन गया है. इस योजना को साल 2019 में राशन कार्डों की अंतर-राज्यीय पोर्टेबिलिटी (Inter-State Portability) सुविधा के तहत शुरू किया गया था.
7. b. 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर
भारत के निर्यात आयात बैंक (EXIM) और श्रीलंका सरकार ने 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस ऋण समझौते का मुख्य उद्देश्य श्रीलंका में सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका को अपनी मौजूदा ईंधन की कमी से निपटने में सहायता करना है.
8. c. 4 फरवरी
सांस्कृतिक एवं धार्मिक सहिष्णुता और सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 04 फरवरी को ‘अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस’ का आयोजन किया जाता है. यह दिवस पहली बार साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा आयोजित किया गया था. यह दिन विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच संवाद के साथ-साथ सभी मनुष्यों के बीच साझा मूल्यों को बढ़ावा देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation