Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में कॉमनवेल्थ गेम्स 2026, एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स 2022, ओमान चांडी से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. ऑस्ट्रेलिया के किस शहर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेज़बानी न करने का फैसला किया है?
(a) गोल्ड कोस्ट
(b) पर्थ
(c) सिडनी
(d) विक्टोरिया
2. कांग्रेस नेता ओमान चांडी का निधन हो गया है, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) केरल
3. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ नई पीढ़ी के सैन्य उपकरण विकसित करने के लिए समझौता किया है?
(a) चीन
(b) यूके
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
4. विंबलडन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली गैरवरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी कौन बनी है?
(a) मार्केटा वोंद्रोसोवा
(b) ओन्स जाबेउर
(c) बारबोरा स्ट्राइकोवा
(d) हसिह सु-वेई
5. नीति आयोग के एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स 2022 में किस राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
6. पीएम मोदी ने वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया, यह किस राज्य/ यूटी में है?
(a) पुदुचेरी
(b) सिक्किम
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
7. 'केन्द्रीय पंजीयक- सहारा रिफण्ड पोर्टल' किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) सहकारिता मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
उत्तर:-
1. (d) विक्टोरिया
ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया ने वर्ष 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी न करने का फैसला किया है. विक्टोरिया के प्रीमियर डैन ऐंड्र्यूज़ ने बताया कि उनका राज्य इसके आयोजन में खर्च होने वाले करीब 7 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के लिए तैयार नहीं है. 12 दिवसीय कॉमनवेल्थ गेम्स (2026) का आयोजन विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना प्रस्तावित था.
2. (d) केरल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का निधन हो गया है. वह 79 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह 2004 से 2006 तक और फिर 2011 से 2016 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे थे. चांडी 18,728 दिनों तक केरल विधानसभा में पुथुपल्ली का प्रतिनिधित्व करने के साथ, विधानसभा के सबसे लंबे समय तक सदस्य रहने का रिकॉर्ड बनाया था. चांडी को एशिया-प्रशांत क्षेत्र से 2013 संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
3. (c) फ्रांस
दीर्घकालिक रोडमैप के हिस्से के रूप में भारत और फ्रांस नई पीढ़ी के सैन्य उपकरण विकसित करने पर सहमत हो गए है. भारत में फ़्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने इस बात की जानकारी दी है और इसे "विश्वास और मजबूत साझेदारी" का प्रतिबिंब बताया. यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेरिस यात्रा के दौरान किया गया. हाल ही में भारत के पीएम ने फ्रांस की यात्रा की थी जहां उन्हें जापान के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था.
4. (a) मार्केटा वोंद्रोसोवा
चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा (Marketa Vondrousova) विंबलडन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली गैरवरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी बन गयी है. फाइनल मैच में मार्केटा ने ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर पर 6-4, 6-4 से करारी शिकस्त दी थी. 60 वर्षों में विंबलडन फाइनल में पहली गैरवरीयता प्राप्त महिला के रूप में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. वोंद्रोसोवा का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है.
5. (b) तमिलनाडु
नीति आयोग हाल ही में एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स 2022 जारी किया है. इस बार तमिलनाडु महाराष्ट्र और गुजरात को पछाड़कर टॉप रैंक हासिल की है. एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स राज्य की निर्यात क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर तैयारी का मूल्यांकन करता है. तमिलनाडु 80.89 स्कोर के साथ टॉप पर रहा जबकि महाराष्ट्र 78.20 के स्कोर के साथ दूसरे और कर्नाटक (76.36) तीसरे स्थान पर रहा.
6. (d) अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड में वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंटीग्रेटेड टर्मिनल, पोर्ट ब्लेयर के इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. यह प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 710 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस नई टर्मिनल बिल्डिंग से व्यापार में आसानी होगी और क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. एयरपोर्ट के टर्मिनल का डिज़ाइन समुद्र और द्वीपों को दर्शाती एक शंख के आकार की संरचना जैसा दिखता है.
7. (b) सहकारिता मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में "केन्द्रीय पंजीयक- सहारा रिफण्ड पोर्टल" का शुभारम्भ किया. सहारा समूह की सहकारी समितियों के प्रमाणिक जमाकर्ताओं द्वारा दावे प्रस्तुत करने के लिए एक 'ऑनलाइन पोर्टल' विकसित किया गया है.
इसे भी पढ़ें:
केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का निधन, जानें उनके बारें ये 5 प्रमुख बातें
क्या है ऑस्ट्रेलिया के बीच पर मिला धातु से बना रहस्यमयी ऑब्जेक्ट? इसरो से भी जुड़ रहा नाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation