करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस देश के आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है- न्यूजीलैंड
• राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-2 दिसंबर
• हाल ही में जिस राज्य के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र (Organic Certificate) दिया गया है- अरुणाचल प्रदेश
• पहली बार ध्वनि की गति से तेज़ विमान उड़ाने वाले अमेरिकी वायुसेना के जिस पूर्व पायलट का 97-साल की उम्र में निधन हो गया- चक यीगर
• वह देश जिसने अमेरिका की ट्रैवल कंपनी ट्रिप एडवाइज़र के ऐप समेत 105 ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा दिया है- चीन
• भारतीय मूल के जिस हेल्थ एक्सपर्ट को विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन का CEO नियुक्त किया गया है- अनिल सोनी
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 दिसंबर 2020 को जिस मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण काम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो परियोजना
• हाल ही में भाजपा के जिस नेता को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है- सुशील मोदी
• भारतीय नौसेना पनडुब्बी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-8 दिसंबर
• वह देश जो चांद पर अपना राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है- चीन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation