जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज, भारतीय राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• पाकिस्तानी बल्लेबाज खालिद लतीफ पर जितने साल का प्रतिबंध और दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है- पांच साल
• भारतीय राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष ने अबू धाबी निवेश प्राधिकरण के साथ जितने अरब डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- 1 अरब डॉलर
• भारत एवं जिस देश की सेना के बीच ‘इंद्र-2017’ युद्ध अभ्यास आयोजित किया जायेगा- रूस
• हाल ही में डब्लूडब्ल्यूई के साथ करार करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी का नाम है- कविता देवी
• दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस नदी के किनारे दो लाख दीयों सहित उत्सव में शामिल होंगे – सरयू
• सीरिया का वह स्थान जिसे अमेरिका समर्थित सुरक्षाबलों द्वारा इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त करा लिया गया – रक्का
• वह अमेरिकी लेखक जिसे हाल ही में मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया - जॉर्ज सांडर्स
• स्नैपडील के मुख्य वित्तीय अधिकारी जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दे दिया – अनूप विकल
• वह स्थान जहां कार्यरत 50 भारतीय शांतिरक्षकों को हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मेडल द्वारा सम्मानित किया गया - दक्षिणी सूडान
• ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले भारतीय मूल के किशोर का नाम है- अक्षय रूपारेलिया
• जिस राज्य के मंत्रिमंडल ने हाल ही में औद्योगिक वृद्धि और आर्थिक गतिविधियों को गति देने हेतु नई औद्योगिक और व्यापार विकास नीति-2017 को मंजूरी दे दी- पंजाब
• भारत की सेलेना सेल्वाकुमार ने जिस देश में जूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं- मिस्र
• महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा लिंग पूर्वाग्रह समाप्त करने के एक प्रयास के रूप में आरंभ किया गया ऑनलाइन अभियान - आई एम दैट वुमैन
• वह स्टेडियम जिसे विश्व का सबसे बेहतरीन स्टेडियम घोषित किया गया – सान मेमेस स्टेडियम
• भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण जिस मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
Comments
All Comments (0)
Join the conversation