केंद्र की मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपने 6 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के EPF खाते के लिए ब्याज दर 8.15 फीसदी करने की घोषणा कर दी है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने इसकी सिफारिश की थी. इससे पहले यह दर 8.10 फीसदी थी जो अब बढ़कर 8.15 फीसदी हो गयी है.
सरकार की ओर से जारी एक सर्कुलर के अनुसार, ईपीएफओ ने कहा कि श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ईपीएफ ब्याज दर को खता धारकों के खातों में जमा करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी दे दी है. वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज जमा करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 के पैरा 60 (1) के तहत मंजूरी दी गयी है.
Govt approves interest rate of 8.15% on deposits under Employees Provident Fund scheme for the financial year 2022-23.
— DD News (@DDNewslive) July 24, 2023
According to EPFO, @LabourMinistry has conveyed the approval of Central govt to credit interest at the rate of 8.15% per annum for the year 2022-23 to the… pic.twitter.com/WGBb7QLMqx
मार्च में की गयी थी सिफारिश:
इस वर्ष मार्च महीने में,EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए खाताधारकों के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर की सिफारिश की थी, जो पिछले वर्ष के 8.1 प्रतिशत से मामूली अधिक है. इससे 6 करोड़ से अधिक खाताधारकों को लाभ होगा.
1977-78 में 8 फीसदी थी ब्याज दर:
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ ने EPF खातों के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी निर्धारित की थी. वर्ष 1977-78 में EPFO ने 8 फीसदी की ब्याज दर तय की थी. वित्त वर्ष 2018-19 में EPF खातों के लिए ब्याज दर 8.65 फीसदी, वित्त वर्ष 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और 2015-16 के दौरान यह 8.8 फीसदी थी.
यदि वित्त वर्ष 2015-16 को आधार वर्ष माना जाये तो ब्याज दरों में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. वित्त वर्ष 2021-22 में यह 8.10 फीसदी कर दिया गया. अब इसमें 0.05 की मामूली वृद्धि की गयी है.
ईपीएफओ का घाटा:
ईपीएफओ द्वारा 2021-22 के लिए 350-400 करोड़ रुपये के अनुमानित अधिशेष के मुकाबले 2021-22 में लगभग 197 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया गया, इसके बावजूद ब्याज दर में बढ़ोतरी की गयी. जून 2022 में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत की दर चार दशकों में सबसे कम थी.
इन स्टेप्स से चेक करें अपना PF अकाउंट:
स्टेप-1: अकाउंट होल्डर सबसे पहले ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर विजिट करें
स्टेप-2: इसके बाद E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप-3: ओपन हुए नए विंडों में UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें
स्टेप-4: इसके बाद मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें.
स्टेप-5: अब आपकों PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:
कौन है सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री? देखें पूरी लिस्ट
कौन है बौद्ध भिक्षु Ajahn Siripanyo जिन्होंने छोड़ दी 40,000 करोड़ की संपत्ति?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation