Ven Ajahn Siripanyo: अरबपति आनंद कृष्णन के बेटे वेन अज़ान सिरिपन्यो (Ven Ajahn Siripanyo) ने आध्यात्मिकता की खोज में अपनी अरबों की विरासत को छोड़ दिया है. आनंद कृष्णन के बेटे सिरिपन्यो को पिता की विशाल टेलीकॉम कंपनी का कारोबार विरासत में मिली थी, जिसको उन्होंने छोड़ते हुए बौद्ध भिक्षु (Buddhist monk) बनने का फैसला किया है.
उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया है. उन्होंने इतने बड़े कारोबार को छोड़कर बौद्ध धर्म के साथ अपने आप को जोड़ते हुए बौद्ध भिक्षु बनने का फैसला कर लिया है. बता दें उनके पिता दूरसंचार उद्योग की एक प्रमुख हस्ती है.
कौन है वेन अज़ान सिरिपन्यो?
वेन अज़ान सिरिपन्यो अरबपति आनंद कृष्णन के इकलौते बेटे है. उन्होंने अपने पिता की विरासत को छोड़कर भिक्षु के रूप में आध्यात्मिक जीवन को अपना लिया है.
सिरीपान्यो 20 वर्षों से अधिक समय से मठवासी जीवन व्यतीत कर रहे है. फिलहाल, वह थाईलैंड स्थित दताओ दम मठ की देखरेख कर रहे है. कथित तौर पर यह भी माना जा रहा है कि सिरिपैन्यो और थाई शाही परिवार के बीच उनकी मातृ वंशावली के माध्यम से एक संबंध भी है.
कथित तौर पर वह अपनी दो बहनों के साथ यूके में पले-बढ़े है. साथ ही वह आठ अलग-अलग भाषाओं को आसानी से बोलने में सक्षम है. कुछ लोगों कहना है कि उनका दृष्टिकोण बहुसांस्कृतिक है और उनका बौद्ध शिक्षाओं की ओर काफी झुकाव भी है.
सिरिपन्यो ने क्यों लिया यह निर्णय?
आनंद कृष्णन स्वयं एक धर्मनिष्ठ बौद्ध और परोपकारी व्यक्ति हैं, जो कई धर्मार्थ कार्यों से जुड़े हुए है. लेकिन उनके बेटे 18 साल की उम्र में बौद्ध भिक्षु बनने का साहसी निर्णय लिया. हालांकि उनके निर्णय के बारे में अभी बहुत जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन एकांतवास के लिए उन्होंने संन्यासी जीवन अपनाया है.
कहां से मिली प्रेरणा:
हालांकि Ven Ajahn Siripanyo के बौद्ध भिक्षु बनने के पीछे की अभी सही जानकारी नहीं मिल पाई है. कथित तौर पर उन्होंने कुछ दिनों तक एकांतवास में बिताया और उन्हीने यह काम सिर्फ मौज मस्ती के लिए किया था. किसे पता था की यह शुरुआत उन्हें एक बड़े फैसले की ओर ले जाएगी.
करोड़ो की संपत्ति को छोड़ा पीछे:
सिरिपन्यो, अपने पिता की बड़ी संपत्ति विरासत में पाने के लिए तैयार होने के बावजूद आध्यात्मिकता का रास्ता चुना जो वैराग्य पर केंद्रित है. सिरीपान्यो अपने दैनिक जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर रहते है. दूरसंचार उद्योग के अलावा उनके पिता के पास तेल और गैस, उपग्रह, मीडिया और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में भी व्यावसायिक उद्यम है.
इसे भी पढ़ें:
कौन है सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री? देखें पूरी लिस्ट
किस भारतीय ने ठोकी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी? तोड़ा जयवर्धने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
कौन है 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 10 क्रिकेटर? सचिन Vs विराट के स्टैट्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation