India vs West Indies: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर लगातार तीसरा पचास प्लस स्कोर बनाया इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे तेज अर्द्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही रोहित टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा बार दहाई का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज भी बन गए है.
रोहित ने 35 गेंदों के अंदर पचास का स्कोर पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 57 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने कई टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किये. रोहित ने यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर 71 गेंदों पर 98 रनों की तेज पारी खेली.
It's pouring here in Trinidad! 🌧️
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
While we wait for sunshine, let's throw some light on a couple of stats from today!
Captain @ImRo45 registered his Fastest Test Fifty (in 3⃣5⃣ balls) 🔝@mdsirajofficial registered his best-ever Test-match figures (5⃣/6⃣0⃣) 👏
Scorecard ▶️… pic.twitter.com/sSoKQTzWKg
टेस्ट करियर की सबसे तेज फिफ्टी:
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर की सबसे तेज फिफ्टी भी पूरी की. रोहित ने सिर्फ 35 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इससे पहले रोहित ने वर्ष 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था. इस बार उन्होंने अपना रिकॉर्ड बेहतर कर लिया है.
रोहित के नाम यह भी रिकॉर्ड:
इसके साथ ही रोहित टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा बार दहाई का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज भी बन गए है.
रोहित शर्मा | 30 बार |
महेला जयवर्धने | 29 बार |
लेह हट्टन | 25 बार |
रोहन कनहाई | 25 बार |
भारत का बेस्ट ओपनिंग औसत:
कप्तान रोहित शर्मा ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर 71 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी की. शुरुआती स्टैंड रन-रेट* (8.28) के मामले में मार्कस ट्रेस्कोथिक और माइकल वॉन (10) के बाद दूसरे स्थान पर है. वहीं भारत ने अपनी दूसरी पारी 181 रनों पर घोषित कर दी.
भारत के सबसे तेज 50 रन:
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 5.3 ओवर में 50 रन बनाए लिए थे जो । टेस्ट में भारतीय टीम की यह सबसे तेज फिफ्टी है. पहली पारी में भी इस जोड़ी ने कमाल किया था और दोनों ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की थी. रोहित ने पहली पारी में 80 रनों की पारी खेली थी.
ओपनिंग साझेदारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड:
यशस्वी जायवाल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने इस टेस्ट सीरीज में 466 रन बनाए है. यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय ओपनिंग साझेदारी के सबसे ज्यादा रन है. टेस्ट इतिहास में केवल दो बार ही किसी सीरीज में किसी जोड़ी ने इससे ज्यादा रन बनाए हैं.
टेस्ट सीरीज में ओपनिंग जोड़ी के रूप में सबसे ज्यादा रन (भारत):
1. चेतन चौहान और सुनील गावस्कर - 1979 में भारत में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 8 पारियों में 537 रन
2. गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग - 2004-05 में भारत में पाकिस्तान के विरुद्ध 6 पारियों में 477 रन
3. रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल - 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 पारियों में 466 रन
सिराज ने दूसरी बार लिया 5 विकेट:
मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. सिराज ने 60 रन देकर पहली पारी में 5 विकेट हासिल किये. अपने स्पेल के दौरान उन्होंने 6 मेडेन ओवर भी फेंका. इसके साथ ही वेस्ट इंडीज़ की पहली पारी 255 रनों पर ही सिमट गयी.
2⃣3⃣.4⃣ Overs
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
6⃣ Maidens
6⃣0⃣ Runs
5⃣ Wickets
One brilliant bowling display from @mdsirajofficial! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/7pZxTR88Ez
इसे भी पढ़ें:
कौन है 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 10 क्रिकेटर? सचिन Vs विराट के स्टैट्स यहां देखें
कौन हैं भारत के 10 सबसे अमीर विधायक? देखें गरीब विधायकों की लिस्ट भी
किन 57 देशों में बिना वीज़ा के यात्रा कर सकते है भारतीय? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation